लखनऊ (ब्यूरो)। लखनऊ यूनिवर्सिटी (एलयू) में यूजी, पीजी पाठ्यक्रमों के बाद अब डिप्लोमा, पीजी डिप्लोमा व सर्टिफिकेट कोर्सेज में ऑनलाइन आवेदन की तैयारी है। इसी महीने प्रक्रिया शुरू कर दी जाएगी। जिस डिप्लोमा कोर्स में 30 या उससे अधिक सीटें हैं, वह कोर्स तभी चलेगा जब उसमें न्यूनतम 20 स्टूडेंट्स एडमिशन लेंगे। इसी तरह 30 या उससे कम सीट वाले कोर्स में भी कम से कम 10 छात्र-छात्राओं के एडमिशन लेने पर ही कोर्स संचालित होगा। ऑनलाइन आवेदन के साथ इसके निर्देश भी वेबसाइट पर जारी किए जाएंगे।

नहीं हो पाया था कोर्स का संचालन

पिछले कुछ समय से एलयू में कुछ डिप्लोमा पाठ्यक्रमों की स्थिति अच्छी नहीं है। बीते शैक्षिक सत्र 2021-22 में मानक के अनुसार एडमिशन न होने की वजह से करीब 45 डिप्लोमा, पीजी डिप्लोमा एवं सर्टिफिकेट कोर्स का संचालन नहीं हो पाया था। एडमिशन कोऑर्डिनेटर प्रो। पंकज माथुर ने बताया कि आवेदन के लिए सभी 55 डिप्लोमा पाठ्यक्रमों में मौका दिया जाएगा, लेकिन यदि मानक के अनुसार एडमिशन नहीं हुए तो वह कोर्स नहीं चलेगा। गौरतलब है कि यूनिवर्सिटी में पीजी डिप्लोमा, एडवांस डिप्लोमा, डिप्लोमा, सर्टिफिकेट और सर्टिफिकेट आफ प्रोफिसिएंसी मिलाकर करीब 55 कोर्स संचालित हैं। इनमें 27 कोर्स डिप्लोमा और पीजी डिप्लोमा के हैं।

एनुअल एग्जाम फार्म के लिए 20 तक मौका

लखनऊ यूनिवर्सिटी की ओर से वार्षिक एग्जाम-2022 के लिए ऑनलाइन एग्जाम फार्म भरने की डेट 20 अप्रैल निर्धारित की गई है। बीए, बीएससी, बीएससी होम साइंस, बीकॉम (थर्ड इयर) व बीएएमएस, बीयूएमएस, एमडी, बीवीए, बीएफए, एमवीए एवं बीएलएड एनुअल एग्जाम-2022 एग्जाम के ऑनलाइन फार्म वेबसाइट www.exam.luonline, www.lkouniv.ac.in के माध्यम से भरे जा सकेंगे। एग्जाम कंट्रोलर विद्यानंद त्रिपाठी ने बताया कि जिन स्टूडेंट्स ने अभी तक फॉर्म नहीं भरा है, उनके पास तीन दिनों का मौका है। कॉलेजों को सभी फार्म 23 अप्रैल तक यूनिवर्सिटी के एग्जाम विभाग में उपलब्ध कराने के निर्देश दिए गए हैं।