लखनऊ (ब्यूरो)। कृष्णानगर के विजयनगर की डॉ। इंदु गुप्ता से फ्लैट दिलाने के नाम पर 31 लाख रुपए की ठगी की गई। डॉ। इंदु ने रियल स्टेट कंपनी के निदेशक समेत अन्य के खिलाफ गोमतीनगर कोतवाली में मुकदमा दर्ज कराया है।

खाते में भेज दिए पैसे

इंस्पेक्टर डीसी मिश्रा के मुताबिक डॉ। इंदु का कृष्णानगर में ही गुप्ता हास्पिटल है। डॉ। इंदु फ्लैट खरीदना चाह रही थीं। वर्ष 2018 में वनप्लस इंफ्रा के निदेशक रणविजय सिंह से संपर्क हुआ। रणविजय ने सुशांत गोल्फ सिटी की साइट के बारे में जानकारी दी। कई किस्तों में उन्होंने फ्लैट के 33 लाख रुपए कंपनी के खाते में ट्रांसफर कर दिए। वर्ष 2021 बीतने के बाद भी कंपनी ने उन्हें फ्लैट नहीं दिया। पीडि़त ने रुपए वापस मांगे तो आरोपी टाल-मटोल करने लगे। इसके बाद बड़ी मुश्किल से दो लाख रुपए वापस किए। बाकी 31 लाख रुपए उन्हें नहीं लौटाए। इंस्पेक्टर ने बताया कि कंपनी के निदेशक रणविजय सिंह और एजेंट रजनीश समेत अन्य के खिलाफ धोखाधड़ी समेत अन्य धाराओं में मुकदमा दर्ज कर लिया गया है।

पार्टनरशिप के नाम पर नौ लाख ठगे

बस्ती के हरैया में रहने वाले धर्मेंद्र द्विवेदी को रेस्टोरेंट में पार्टनरशिप का झांसा देकर राजवंत ङ्क्षसह और उनकी पत्नी दीपा ने नौ लाख रुपए ठग लिए। धर्मेंद्र द्विवेदी ने हजरतगंज कोतवाली में जालसाज दंपति के खिलाफ मुकदमा दर्ज कराया है। इंस्पेक्टर अखिलेश मिश्रा ने बताया कि धर्मेंद्र निजी बैंक में कर्मी हैं। आरोपित दीपा और उनके पति राजवंत ने परिवर्तन चौक के पास टेस्ट आफ इंडिया नाम से पार्टनरशिप में रेस्टोरेंट खोलने की बात कही। राजवंत और दीपा से साथी धनंजय ने मिलवाया था। इसके बाद व्यवसाय के नाम पर नौ लाख रुपए दिए। दोनों ने मुनाफे की कोई रकम नहीं दी। विरोध पर धमकी दी।

****************************************************

लाखों के सामान के साथ चोर डीवीआर भी ले गए

आईआईएम रोड के पास सहारा सिटी होम्स में बेसिक शिक्षा विभाग से सेवानिवृत्त निदेशक डॉ। दिनेश चंद्र कनौजिया के घर से चोर सवा लाख रुपए की नकदी और आठ लाख रुपए के जेवर पार कर ले गए। घटना के समय डॉ। दिनेश नोयडा में परिवार के पास थे। यही नहीं, चोर घर में लगे सीसी कैमरे का डिजिटल वीडियो रिकार्डर (डीवीआर) भी उठा ले गए।

नोयडा गया था परिवार

डॉ। दिनेश चंद्र कनौजिया के मुताबिक चार मार्च को वह परिवार के पास नोयडा गए थे। 7 मार्च की शाम दामाद सुनील कनौजिया घर (सहारा सिटी होम्स) पहुंचे। घर का सामान अस्त-व्यस्त देखकर सूचना दी। वह पहुंचे तो देखा कि चोर छत के रास्ते पहले तल पर हाल में लगी खिड़की काटकर घर के अंदर दाखिल हुए। चोर अलमारी का लाकर तोड़कर करीब सोने-चांदी के करीब आठ लाख रुपए के जेवर और 1.25 लाख रुपए की नकदी लेकर चले गए। सूचना मिलने पर मडिय़ांव पुलिस ने मौके पर जाकर निरीक्षण किया। इंस्पेक्टर अनिल कुमार ङ्क्षसह ने बताया कि अज्ञात चोरों के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर मामले की जांच की जा रही है।

नहीं सुरक्षा के इंतजाम

डॉ। दिनेश ने बताया कि सहारा सिटी होम्स करीब 200 एकड़ की टाउनशिप है। इसके बाद भी यहां सुरक्षा के कोई भी बंदोबस्त मैनेजमेंट ने नहीं किए हैं। आवंटियों से करोड़ों रुपए ले लिए और सुरक्षा नहीं दी। टाउनशिप की देखरेख भी प्रबंधन नहीं करता है। इसलिए घरों के आसपास बड़ी-बड़ी झाडिय़ां हो गई हैं। जिसके कारण चोर और लुटेरे छुप कर आ जाते हैं।