लखनऊ (ब्यूरो)। गाजीपुर थाने के इंदिरा नगर इलाके में एक डॉक्टर ने किशोरी के साथ न सिर्फ रेप किया बल्कि उसके गर्भवती होने पर दवाई देकर गर्भपात भी करा दिया। किशोरी डॉक्टर के बच्चों को ट्यूशन पढ़ाने उसके घर आती थी। डॉक्टर ने किशोरी की फोटो एडिट कर अश्लील वीडियो बनाया, जिसे दिखाकर वह उसे ब्लैकमेल कर रेप करने लगा। किशोरी की तबियत बिगडऩे पर परिजनों को घटना की जानकारी हुई। पुलिस ने पीडि़ता के परिजनों की तहरीर पर आरोपी डॉक्टर को गिरफ्तार कर लिया हैै।

ट्यूशन पढ़ाने आती थी

इंदिरा नगर सी-ब्लाक निवासी किशोरी के परिजनों के मुताबिक, बेटी आरोपी डॉ। शेखर सिंह उर्फ आशीष के घर बच्चों को ट्यूशन पढ़ाने आती है। डॉक्टर शेखर इंदिरा नगर के सी-ब्लाक में रहते हैं। उसने किशोरी को ब्लैकमेल कर उसका रेप किया और उसका अश्लील वीडियो भी बना लिया, जिसको वायरल करने की धमकी देकर घर बुला कर शारीरिक शोषण करने लगा।

गर्भवती होने पर खिलाई दवा

टीचर के गर्भवती होने पर डॉक्टर ने उसे गर्भपात की दवा खिला दी, जिससे उसकी तबियत बिगड़ गई। इसकी जानकारी होने पर रविवार रात गाजीपुर थाने में आरोपी के खिलाफ तहरीर दी गई। एसीपी गाजीपुर के मुताबिक, परिजनों की तहरीर पर आरोपी के खिलाफ रेप व पॉस्को एक्ट की धारा में मुकदमा दर्ज कर लिया गया है। आरोपी डॉक्टर की उम्र करीब 38 साल है। जांच और साक्ष्य के आधार पर आगे की कार्रवाई की जाएगी।

बच्चों को कमरे में बंद कर देता था

किशोरी का आरोप है कि डॉक्टर शेखर सिंह अपने बच्चों को पढ़ाई के नाम पर कमरे में बंद कर देता था। उसके बाद अश्लील फोटो और वीडियो वायरल करने के नाम पर रेप करता था। इसके बाद गर्भवती होने पर जान का खतरा बताकर दवाई देना शुरू कर दिया। इसके बाद पुलिस को सूचना देने पर जान से मारने की धमकी देने लगा।

**********************************

धार्मिक उन्माद फैलाने की साजिश करने वाला गिरफ्तार

सोशल मीडिया पर धार्मिक उन्माद फैलाने की साजिश रचने वाले एक युवक को गुडंबा पुलिस ने गिरफ्तार किया है। आरोपी पिछले कई दिनों से देवी-देवताओं की फोटो और धार्मिक स्थलों को लेकर विवादित टिप्पणी कर रहा था। साथ ही, उनकी आपत्तिजनक फोटो और वीडियो वायरल कर रहा था। पुलिस मुकदमा दर्ज कर इंटीग्रल यूनिवर्सिटी में बीकाम सेकेंड ईयर के इस छात्र की तलाश कर रही थी। गुडंबा पुलिस के मुताबिक, 14 मई को क्षेत्र में रहने वाले एक युवक ने कल्याणपुर के शिवानी विहार निवासी उमर अब्दुल्ला के खिलाफ धार्मिक माहौल खराब करने का मामला दर्ज कराया था, जिसके आधार पर आरोपी को सोमवार दोपहर दो बजे के करीब गिरफ्तार कर लिया गया।

सोशल मीडिया पर की आपत्तिजनक पोस्ट

इंस्पेक्टर गुडंबा कुलदीप सिंह गौर के अनुसार, शिवानी विहार में उमर अब्दुल्ला किराए के मकान में रहता है। वह सोशल मीडिया पर एक धर्म को लेकर आपत्तिजनक पोस्ट कर रहा था। क्षेत्रीय लोगों के विरोध पर मारपीट कर उन्हें जान से मारने की धमकी दे रहा था। मामला तूल पकडऩे पर वह घर छोड़कर भाग गया। सर्विलांस की मदद से पुलिस ने आरोपी को पकड़ लिया। पुलिस सूत्रों के मुताबिक, उसके मोबाइल का डेटा खंगालने पर कई आपत्तिजनक लेख और फोटो मिले, जिसमें धार्मिक कट्टरता के लेख और वीडियो थे। पुलिस उमर के आपराधिक इतिहास का पता लगा रही है।