लखनऊ (ब्यूरो)। जनेश्वर मिश्र पार्क के करीब स्थित लक्ष्मी मार्केट के पास नाला निर्माण का कार्य शुरू होने के बाद लोगों को उम्मीद थी कि लंबे इंतजार के बाद उन्हें जलभराव की समस्या से राहत मिलेगी, लेकिन ऐसा नहीं हुआ। आलम यह है कि झमाझम बारिश के दौरान एक बार फिर से यहां जलभराव की समस्या देखने को मिल रही है। लखनऊ जनकल्याण महासमिति की ओर से नाले की बनावट पर सवाल उठाते हुए मांग की गई है कि रोड का भी निर्माण कराया जाए। जब तक यह कदम नहीं उठाया जाएगा, जलभराव की समस्या जस की तस बनी रहेगी।

हर बार होता है जलभराव

बारिश होते ही लक्ष्मी मार्केट के सामने हर बार जलभराव की समस्या सामने आती है। रोड पर लबालब पानी भर जाने से एक तरफ तो व्यापार पर असर पड़ता है, वहीं यहां से गुजरने वाले हजारों लोगों को भी खासी परेशानी होती है। इस समस्या को दूर करने के लिए एलडीए की ओर से करीब तीन माह पहले यहां नाला निर्माण का कार्य शुरू कराया गया, जो अभी तक चल रहा है। नाला निर्माण का काफी काम हो जाने से लोगों को उम्मीद थी कि इस बार जलभराव नहीं होगा लेकिन बुधवार और गुरुवार को हुई बारिश ने सारी उम्मीदों पर पानी फेर दिया। हर बार की तरह एक बार फिर यहां जलभराव हुआ।

रोड और नाले के बीच गैप बना मुसीबत

लखनऊ जनकल्याण महासमिति के पदाधिकारियों की माने तो रोड और नाले के बीच खासा गैप है। मतलब नाले की ऊंचाई अधिक है, जिससे रोड नीचे हो गई है। इसकी वजह से नाला बनने के बाद भी जलभराव की समस्या से राहत नहीं मिलने वाली। पदाधिकारियों ने मांग की है कि तत्काल इस तरफ ध्यान दिया जाए ताकि हजारों लोगों को जलभराव से राहत मिल सके।

बोले लोग

अब तक नाला निर्माण का काम पूरा हो जाना चाहिए था, लेकिन ऐसा नहीं हुआ। जब तक रोड और नाले की ऊंचाई का डिफरेंस खत्म नहीं होगा, जलभराव की समस्या जस की तस ही रहेगी।

-उमाशंकर दुबे, अध्यक्ष, लखनऊ जनकल्याण महासमिति

जलभराव की समस्या को दूर करने के लिए एलडीए को तत्काल कदम उठाने होंगे। हर बारिश में यहां जलभराव की समस्या सामने आती है। नाला और रोड निर्माण का कार्य तुरंत पूरा होना चाहिए।

-रामकुमार यादव, गोमतीनगर विस्तार

बोले जिम्मेदार

मामला मेरे संज्ञान में आया है। मैैं खुद जांच करके आया हूं। रोड निर्माण पर फोकस किया जा रहा है। रोड और नाला निर्माण होने के बाद निश्चित रूप से जनता को जलभराव की समस्या से राहत मिलेगी।

-डॉ। इंद्रमणि त्रिपाठी, वीसी, एलडीए