लखनऊ (ब्यूरो)। राजधानीवासियों को जलभराव की समस्या से निजात दिलाने के लिए नया सिटी ड्रेनेज मास्टरप्लान तैयार कराया जाएगा और यह काम अगले दस दिनों के अंदर पूरा होगा। यह प्लान नगर निगम और जलनिगम के संयुक्त प्रयास से तैयार कराया जाएगा। इस बाबत मंडलायुक्त डॉ। रोशन जैकब की ओर से निर्देश भी जारी कर दिए गए हैैं।
इस वजह से पड़ी जरूरत
हाल में ही बारिश के बाद राजधानी के ज्यादातर इलाकों में जलभराव की समस्या सामने आई थी। बारिश रुकने के बाद भी एक दर्जन से अधिक इलाकों में पानी भरा हुआ है। जिसकी वजह से स्थानीय लोगों को खासी परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है। जिन इलाकों में पानी भरा हुआ है, उन ज्यादातर इलाकों में प्रॉपर ड्रेनेज सिस्टम नहीं है, इस वजह से जलभराव की समस्या सामने आई।
अब समस्या से मिलेगी निजात
मामले की गंभीरता को देखते हुए मंडलायुक्त की ओर से निर्देश दिए गए हैैं कि सिटी ड्रेनेज मास्टर प्लान तैयार किया जाए। जिसमें उन सभी इलाकों को शामिल किया जाए, जहां ड्रेनेज सिस्टम नहीं है। उन्होंने यह भी कहा है कि किस तरह से ड्रेनेज सिस्टम की व्यवस्था हो सकती है, इसको लेकर भी प्लान में बिंदुवार जानकारी शामिल की जाए।
इस तरह बनेगा प्लान
सिटी ड्रेनेज मास्टर प्लान को तैयार करने के लिए कई बिंदुओं पर काम शुरू किया जा रहा है। जिसमें मुख्य रूप से उन इलाकों को शामिल किया गया है, जो पूरी तरह से विकसित हैैं, लेकिन वहां नाले-नालियों या सीवरेज की ठोस व्यवस्था नहीं है। प्लान में यह भी शामिल किया जाएगा कि कहां पर नाले-नालियों या सीवरेज की व्यवस्था कर ड्रेनेज सिस्टम को बेहतर बनाया जा सकता है। जिन इलाकों में ड्रेनेज सिस्टम है, वहां पर व्यवस्था को और बेहतर बनाने के लिए भी कदम उठाए जाएंगे। जिससे वहां पर अस्थाई रूप से होने वाले जलभराव की समस्या को दूर किया जा सके।
विशेष सफाई अभियान चलेगा
वहीं, मंडलायुक्त की अध्यक्षता में हुई संक्रामक बीमारियों से बचाव संबंधी बैठक में उन्होंने निर्देश दिए कि डेंगू, मलेरिया, टाइफाइड आदि रोगों की रोकथाम के लिए पूरे शहर में विशेष सफाई अभियान चलाया जाए। इसके साथ ही गली मोहल्लों में फॉगिंग, एंटीलार्वा का छिड़काव भी नियमित रूप से कराया जाए। उन्होंने यह भी कहा कि फ्रिज, कूलर, टायर व गमलों आदि विभिन्न स्थानों पर पानी एकत्रित व जमा रहने के कारण डेंगू का प्रकोप बढ़ता है। ऐसे में संक्रामक बीमारियों से बचाव के लिए नगर निगम और मलेरिया की संयुक्त टीम बनाकर गली-मोहल्लों में जागरूकता अभियान चलाया जाए साथ ही नाले नालों की सफाई के दौरान ब्लीचिंग पाउडर का छिड़काव कराया जाए।
ड्रेनेज ब्लॉक पर काम हो
मंडलायुक्त ने नगर निगम के अधिकारियों को निर्देश देते हुए कहा कि वाटर लॉगिग के बाद जो ड्रेनेज ब्लॉक है, उनको चिन्हित करके तत्काल साफ सफाई कराएं। उन्होंने कहा कि जलभराव एरिया में युद्ध स्तर पर नालियों की साफ सफाई कराते हुए तत्काल फॉगिंग और एंटी लार्वा का छिड़काव कराया जाए। बैठक में नगर आयुक्त इंद्रजीत सिंह, सीएमओ मनोज अग्रवाल भी मौजूद रहे।
दिसंबर 2023 तक पूरे होंगे वेस्ट टू वंडर और हैप्पीनेस पार्क प्रोजेक्ट
मंडलायुक्त डॉ। रोशन जैकब की अध्यक्षता में लखनऊ स्मार्ट सिटी की 20वीं बोर्ड बैठक लखनऊ स्मार्ट सिटी कार्यालय में हुई। मंडलायुक्त ने निर्देश दिए कि दिसंबर 2023 तक वेस्ट टू वंडर और हैप्पीनेस पार्क समेत कई प्रोजेक्ट्स को पूरा कर लिया जाए।
इन प्रोजेक्ट्स पर चर्चा
स्मार्ट सिटी के तहत लखनऊ में विभिन्न कार्यों में तेजी लाये जाने के उद्देश्य से मंडलायुक्त एवं डीएम सूर्यपाल गंगवार ने परियोजनाओं से संबंधित समीक्षा बैठक करते हुए निर्देशित किया कि जनेश्वर मिश्रा पार्क में विकसित मल्टीमीडिया लेजर शो, हेल्थ एटीएम एवं सीनियर केयर सेंटर जैसे विभिन्न परियोजनाओं को भी दिसंबर 2023 तक पूरा कर लिया जाए। बैठक में आगामी परियोजनाओं और नागरिकों को सुलभ सेवाएं प्रदान किये जाने के भी निर्देश दिए गए। बैठक में नगर आयुक्त इंद्रजीत सिंह, अपर नगर आयुक्त ललित कुमार एवं अपर नगर आयुक्त पंकज श्रीवास्तव आदि मौजूद रहे।