लखनऊ (ब्यूरो)। राजधानीवासियों को जलभराव की समस्या से निजात मिलने जा रही है। वजह यह है कि नगर निगम की ओर से सिटी ड्रेनेज सिस्टम बेहतर करने के लिए मास्टर प्लान तैयार करने का काम शुरू कर दिया गया है। इस प्लान को वार्डवाइज या जोनवाइज तैयार किया जाएगा।

इस वजह से पड़ी जरूरत

बारिश के बाद राजधानी के ज्यादातर इलाकों में जलभराव की समस्या आती है। अब नगर निगम एरिया का विस्तार हो चुका है, ऐसे में नए एरियाज में जलभराव की समस्या ज्यादा देखने को मिली हैैं। जिन इलाकों में जलभराव की समस्या ज्यादा रही, वहां ड्रेनेज सिस्टम या तो लापता रहा या प्रॉपर काम करता हुआ नहीं मिला था। इसकी वजह से ही ड्रेनेज सिस्टम बेहतर करने के लिए कार्ययोजना तैयार की जा रही है।

अब समस्या से मिलेगी निजात

नगर निगम की ओर से सिटी ड्रेनेज मास्टर प्लान तैयार किया जा रहा है। जिसमें उन सभी इलाकों को शामिल किया जाए, जहां ड्रेनेज सिस्टम नहीं है। इस प्लान में उन बिंदुओं को भी शामिल किया जा रहा है, जिनके माध्यम से संबंधित एरिया में जलभराव की समस्या को दूर किया जा सकता है। इसके लिए वार्ड की जनता से फीडबैक भी लिया जाएगा। प्लान में यह भी शामिल किया जाएगा कि कहां पर नाले-नालियों या सीवरेज की व्यवस्था कर ड्रेनेज सिस्टम को बेहतर बनाया जा सकता है। जिन इलाकों में ड्रेनेज सिस्टम है, वहां पर व्यवस्था को और बेहतर बनाने के लिए भी कदम उठाए जाएंगे।

मैनहोल की कंडीशन देखी जाएगी

प्लान में मैनहोल कंडीशन को भी शामिल किया गया है। दरअसल में कई बार देखने में आया है कि मैनहोल की कंडीशन बेहतर न होने की वजह से भी जलभराव की समस्या सामने आती है। ऐसे में अगर कहीं मैनहोल चोक है या टूटा हुआ है तो उस समस्या को भी दूर कराया जाएगा। वार्ड पार्षदों के सुझावों को भी प्लान में शामिल किया जाएगा, जिससे गली-मोहल्लों में बारिश का पानी न ठहरे। इस कार्य में सुएज कंपनी की भी मदद ली जा सकती है।