लखनऊ (ब्यूरो)। शायद ही ऐसा कोई हो, जो अत्याधुनिक सुविधाओं से लैस आलीशान विला में न रहना चाहता हो, लेकिन जब विला की कीमत पता चलती है, तो करीब 90 फीसदी लोगों के सपने टूट जाते हैैं। दरअसल, आलीशान विला की कीमत करोड़़ों में होती है, लेकिन अब आपका भी आलीशान विला का सपना साकार हो सकता है। इसकी वजह यह है कि एलडीए की ओर से लोगों को सपने को पूरा करने की दिशा में कदम उठाने की तैयारी तेज कर दी गई है। उम्मीद है कि जल्द ही सस्ते विला का प्रोजेक्ट धरातल पर नजर आएगा।

कंपनियों ने किया है एमओयू

हाल में ही राजधानी में आयोजित ग्लोबल इंवेस्टर्स समिट में रियल एस्टेट सेक्टर से जुड़ी कई कंपनियों ने एलडीए से एमओयू साइन किया है। एमओयू साइन करने वाली कंपनियों की ओर से आवासीय प्रोजेक्ट्स पर काम किया जाएगा, जिसका सीधा लाभ उन लोगों को मिलेगा, जो राजधानी में अपने आवास की उम्मीद लगाए बैठे हैैं। एमओयू साइन होने के बाद कंपनियों की ओर से कई इलाकों में विजिट भी किया गया है और वहां पर आवासीय प्रोजेक्ट्स को इंप्लीमेंट करने के लिए सर्वे इत्यादि का काम भी शुरू करा दिया गया है। इस कार्य में एलडीए टीम की ओर से भी मदद की जा रही है।

सस्ते विला की सौगात

एमओयू साइन करने वाली तीन से चार कंपनियों ने सस्ते विला की योजना लाने की दिशा में इंटरेस्ट दिखाया है। कंपनियों की ओर से अत्याधुनिक सुविधाओं से लैस सस्ते विला को धरातल पर लाने की तैयारी शुरू कर दी गई है। खास बात यह है कि सस्ते विला संबंधी प्रोजेक्ट शहर के आउटर एरिया में शुरू किए जाएंगे। प्रयास यही किया जाएगा कि सस्ते विला प्रोजेक्ट्स से सभी आवासीय इलाकों की कनेक्टिविटी बेहतर रहे।

60 से 85 लाख कीमत

अभी सस्ते विला की कीमतें पूरी तरह से साफ नहीं हैैं, लेकिन इतना स्पष्ट है कि कंपनियों की ओर से जो सस्ते विला दिए जाने की तैयारी की जा रही है, उनकी कीमत 60 से 85 लाख रुपये के बीच होगी। ये विला दो मंजिल के होंगे और इनका एरिया एक हजार वर्गफुट के आसपास होगा। इसके साथ ही विला में गार्डन, ओपन स्पेस और जिम इत्यादि की भी सुविधा रहेगी।

यहां मिल सकती सुविधा

कंपनियों की ओर से अयोध्या रोड, गोमतीनगर विस्तार, रायबरेली रोड, सुल्तानपुर रोड इत्यादि स्थानों पर सस्ते विला और अन्य आवासीय प्रोजेक्ट्स शुरू करने को लेकर तैयारी की जा रही है। कंपनियों की ओर से उक्त सभी प्वाइंट्स से रिलेटेड डिटेल भी कलेक्ट कर ली गई है और उनकी टीमों ने ग्राउंड लेवल पर प्लानिंग बनाने का काम भी शुरू कर दिया है।

अन्य आवासीय प्रोजेक्ट्स भी

एमओयू साइन करने वाली अन्य रियल एस्टेट कंपनियों की ओर से विला के साथ-साथ सस्ते फ्लैट्स या ग्रुप हाउसिंग प्रोजेक्ट पर भी फोकस किया जा रहा है। कई कंपनियों की ओर के कॉमर्शियल सेक्टर से जुड़े प्रोजेक्ट्स को लेकर भी उत्साह दिखाया गया है। होली के बाद कई प्रोजेक्ट्स को लेकर प्लान तैयार करने का काम शुरू कर दिया जाएगा। प्राधिकरण का प्रयास यही है कि जनता को जल्द से जल्द उक्त आवासीय योजनाओं का लाभ मिल सके।

हमारा यही प्रयास है कि लोगों को सस्ते विला की सौगात दी जाए। प्राधिकरण से एमओयू साइन करने वाली कंपनियों ने इस दिशा में तैयारियां भी शुरू कर दी हैैं। जल्द ही सस्ते विला संबंधी प्रोजेक्ट्स पर काम शुरू होगा।

-डॉ। इंद्रमणि त्रिपाठी, वीसी, एलडीए