लखनऊ (ब्यूरो)। बारिश की वजह से भले ही लोगों को उमस से राहत मिल रही हो, लेकिन इसके साइड इफेक्ट भी देखने को मिल रहे हैैं। लगातार तीसरे दिन शहर के कई स्थानों पर रोड धंसने की जानकारी सामने आई। वहीं, मुंशी पुलिया नाले में एक कार गिरने से बची। इसी तरह कई स्थानों पर जलभराव भी हुआ, जिसके कारण वाहन सवारों को जाम रूपी समस्या का सामना करना पड़ा।

रुक-रुक कर हुई बारिश

गुरुवार को सुबह से मौसम खुशगवार था, लेकिन जैसे-जैसे दिन चढ़ा अचानक मौसम ने करवट ली और दोपहर में तेज बारिश हुई। जिसके चलते लोगों को उमस से तो राहत मिल गई, लेकिन राजधानी में कई जगह रोड धंसने और जलभराव की समस्या सामने आई। जिसके चलते ट्रैफिक व्यवस्था बुरी तरह से चरमरा गई।

दुकानों को करना पड़ा बंद

दैनिक जागरण चौराहे से सिकंदर बाग चौराहे की तरफ जाने वाले राणा प्रताप मार्ग पर जलभराव की भयावह स्थिति देखने को मिली। इस रूट पर नगर निगम की ओर से वेंडिंग जोन भी बनाया गया है, जिसमें एक दर्जन से अधिक खाने पीने की दुकानें लगती हैैं। वेंडिंग जोन में जलनिकासी की व्यवस्था न होने के कारण दुकानों के बाहर लबालब पानी भर गया। जिसकी वजह से वेंडर्स को न चाहते हुए भी अपनी दुकानें बंद करनी पड़ीं।

यहां भी हर तरफ पानी ही पानी

शहर के अन्य इलाकों की बात की जाए तो सरोजनीनगर, गोमतीनगर (मेट्रो ऑफिस के सामने), पार्क रोड, डालीगंज, वजीरगंज, सिटी स्टेशन, इस्माइलगंज सेकंड वार्ड के कई मोहल्लों में जलभराव की समस्या सामने आई। परिणामस्वरूप स्थानीय लोगों के साथ-साथ वहां से गुजरने वाले वाहन सवारों को भारी दिक्कतों का सामना करना पड़ा। वहीं दूसरी तरफ, जगह-जगह जलभराव की सूचना मिलते ही नगर निगम की टीमें भी पहुंच गईं और जलभराव की समस्या को दूर करने की कवायद की। हालांकि, शाम को फिर से बारिश होने से कई जगह बारिश का पानी भर गया।

यहां धंसी रोड, नाले की दीवार टूटी

परिवर्तन चौक के पास रोड धंस गई। जिसकी वजह से यहां से गुजरने वाले लोगों को जाम की समस्या का सामना करना पड़ा। अति व्यस्त रोड होने के कारण यहां हालात बेहद खराब रहे। इसी तरह मुंशी पुलिया नाले में एक कार गिरने से बची। स्थानीय व्यापारी राजेश सोनी ने बताया कि नाला बेहद जर्जर स्थिति में है। इसकी दीवार पूरी तरह से टूट चुकी है। गुरुवार दोपहर एक कार नाले में गिरने से बची। कार में करीब चार लोग सवार थे, जिन्हें स्थानीय लोगों ने बाहर निकाला। उन्होंने कहा कि महापौर से लेकर नगर आयुक्त से कई बार नाला निर्माण की मांग की जा चुकी है, लेकिन कोई सुनवाई नहीं हो रही है। नाले की स्थिति बेहद चिंताजनक है, अगर समय रहते नाले का मेंटीनेंस नहीं कराया गया तो किसी दिन भी बड़ा हादसा हो सकता है।

मंडलायुक्त बेहद नाराज

राजधानी में लगातार धंस रहीं रोड के मामलों को लेकर मंडलायुक्त डॉ। रोशन जैकब बेहद नाराज हैैं। उन्होंने नगर आयुक्त, महाप्रबंधक जलनिगम और जलकल को पत्र लिखा है। जिसके माध्यम से उन्होंने कहा है कि शहर के विभिन्न क्षेत्रों जैसे गोखले मार्ग, कानपुर रोड आशियाना, जानकीपुरम, आरके टंडन रोड, किश्चियन कॉलेज गोलागंज में रोड धंसने के मामले सामने आए हैैं। इसको लेकर संबंधित विभागों को जांच कराने के निर्देश दिए गए थे। उन्होंने यह भी कहा कि तकनीकी टीम द्वारा अपनी जांच रिपोर्ट में यदि रोड धंसने का कारण सीवर लाइन बिछाने के बाद सड़क निर्माण में बालू एवं मशीन कंपैक्शन ठीक न होना एवं सीवर लाइन के लिए निर्मित मेनहोल में प्लास्टर ठीक से न करना पाया जाता है तो संबंधित ठेकेदार के खिलाफ एफआईआर दर्ज कराई जाएगी। उन्होंने यह भी निर्देश दिए हैैं कि अपने-अपने विभाग के अभियंताओं की टीम बनाते हुए उनको निर्देशित करें कि तत्काल सभी रोड का निरीक्षण किया जाए और रोड धंसने या क्षतिग्रस्त होने की दशा में तत्काल मेंटीनेंस शुरू कराया जाए। जिससे कोई हादसा न हो, साथ ही पब्लिक को जाम की समस्या का सामना न करना पड़े। उन्होंने यह भी रिपोर्ट मांगी है कि कहां कहां रोड का मेंटीनेंस कराया गया है।