लखनऊ (ब्यूरो)। बढ़ते तापमान के बीच बिजली संकट भी गहराता नजर आ रहा है। एक तरफ तो कई इलाकों में लो वोल्टेज की समस्या बनी हुई है, वहीं दूसरी तरफ ट्रिपिंग होने से भी लोग परेशान हैैं। गर्मी में प्रॉपर बिजली न मिलने की वजह से लोगों को खासी परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है।

नौ घंटे तक गुल रही बिजली

फैजुल्लागंज के अंतर्गत आने वाले प्रीती नगर और मिल्लत नगर के कई इलाकों में देर रात बिजली चली गई, जो रविवार दोपहर आई। करीब आठ से नौ घंटे तक बिजली न आने की वजह से स्थानीय लोगों की नींद में खलल पड़ा। वहीं सुबह बिजली न आने की वजह से जलापूर्ति भी प्रभावित रही। मौके पर आए जलकल के पानी के टैैंकर से लोगों ने पानी भरा। रविवार दोपहर करीब एक बजे के आसपास बिजली सप्लाई नॉर्मल हुई, तब कहीं जाकर लोगों ने राहत की सांस ली।

लो वोल्टेज की समस्या

फैजुल्लागंज के कई इलाकों में लो वोल्टेज की समस्या भी देखने को मिल रही है। इसी तरह इंदिरानगर में भी लो वोल्टेज की समस्या सामने आ रही है। हालांकि, लो वोल्टेज की समस्या रात में ही देखने को मिलती है, जब बिजली लोड बढ़ता है। विभाग की ओर से ऐसे ट्रांसफॉर्मर्स को चिन्हित करने का काम किया जा रहा है, जिन पर लोड अधिक है। पहले तो लोड बैलेंसिंग की जा रही है और अगर इसके बाद भी लोड पर असर नहीं पड़ रहा है तो ट्रांसफॉर्मर को रिप्लेस किया जा रहा है। इसके साथ ही बिजली चोरों के खिलाफ भी अभियान चलाया जा रहा है, जिससे लोड को बैलेंस किया जा सके। रविवार को फैजुल्लागंज के कई एरिया में ड्रोन की मदद से बिजली चोरों के खिलाफ अभियान चलाया गया।