लखनऊ (ब्यूरो)। राजधानी में बिजली संकट गहराता जा रहा है। एक तरफ जहां लोग ट्रिपिंग से परेशान हैैं, वहीं दूसरी तरफ संडे को नजीराबाद व आसपास के एरिया में बिजली न आने से लोग परेशान रहे। इस एरिया में करीब दस घंटे तक बिजली संकट रहा। जिससे व्यापारियों के साथ स्थानीय लोगों को परेशानियों का सामना करना पड़ा।

सुबह आठ बजे बिजली गई

व्यापारियों ने बताया कि सुबह आठ बजे बिजली चली गई। पूरा दिन इंतजार में गुजर गया लेकिन बिजली नहीं आई। जिम्मेदारों को फोन करने पर बताया गया कि दोपहर तक बिजली आ जाएगी लेकिन ऐसा नहीं हुआ। शाम छह बजकर 10 मिनट पर बिजली सप्लाई नार्मल हुई। पूरा दिन बिजली न रहने से दुकानों में रखे इंवर्टर तक जवाब दे गए।

ट्रांसफॉर्मर में लगी आग

अमीनाबाद में यूको बैैंक के पास ट्रांसफॉर्मर में आग लग गई थी। जिससे कई बिजली के तार भी जल गए और बिजली संकट गहरा गया। व्यापारियों ने बताया कि मार्केट में ट्रिपिंग की समस्या भी बढ़ गई है। दिन भर बिजली की आंख मिचौली जारी रहती है। जिसकी वजह से मुश्किलें बढ़ जाती हैैं।

बोले व्यापारी

ईद का त्योहार नजदीक है और बिजली संकट लगातार गहराता जा रहा है। मार्केट एरिया में सुबह से शाम तक बिजली न आने से खासी दिक्कतें हुईं। ट्रिपिंग की समस्या भी कॉमन हो गई है।

-सुरेश छाबलानी, अध्यक्ष, नजीराबाद व्यापार मंडल

सुबह से लेकर शाम तक बिजली जाने से खासी दिक्कतें हुईं। दुकानों में रखे इंवर्टर तक जवाब दे गए। बिजली संकट को दूर करने के लिए तुरंत कदम उठाए जाने चाहिए।

-रविंद्र सोनकर, वरिष्ठ उपाध्यक्ष, नजीराबाद व्यापार मंडल

मार्केट में बिजली की आंख मिचौली जारी है। इसका असर व्यापार पर भी पड़ रहा है। रविवार को भी दस घंटे तक बिजली गुल रही। ट्रांसफॉर्मर्स का मेंटीनेंस तुरंत कराया जाना चाहिए।

-अजहर जमाल, उपाध्यक्ष, नजीराबाद व्यापार मंडल