लखनऊ (ब्यूरो)। तापमान बढऩे के साथ ही बिजली खपत भी बढ़ गई है। भले ही कारपोरेशन की ओर से बिजली की मांग को पूरा किया जा रहा हो लेकिन प्रदेश में बिजली संकट गहरा सकता है। वजह यह है कि सबस्टेशनों की क्षमता के मुकाबले उपभोक्ताओं का बिजली लोड अधिक हो गया है। इसे ध्यान में रखते हुए उपभोक्ता परिषद अध्यक्ष की ओर से लोड बैलेंसिंग और सिस्टम अपग्रेड किए जाने की मांग उठाई गई है।

25 हजार मेगावाट से अधिक आपूर्ति

अभी तक पावर कारपोरेशन की ओर से 25 हजार मेगावॉट से अधिक की बिजली सप्लाई की गई है। वहीं जिस तरह से तापमान बढ़ रहा है, उससे साफ है कि आने वाले दिनों में बिजली की मांग 26 हजार मेगावाट तक पहुंच जाएगी। ऐसे में अब बिजली कंपनियों में सभी अभियंताओं को 132 केवी, 33केवी और 11 केवी पर विशेष नजर रखना होगी। अभी ओवरलोडिंग की समस्या के चलते लोकल ब्रेकडाउन हो रहे हैं।

6 करोड़ 60 लाख किलोवाट भार

प्रदेश में तीन करोड़ से ज्यादा बिजली उपभोक्ता हैैं, उनके द्वारा लिया गया कुल संयोजित भार लगभग 6 करोड़ 60 लाख किलोवाट तक पहुंच गया है दूसरी ओर 132 केवी सब स्टेशनों की कुल क्षमता लगभग 57906 एमबीए है। जब इसको किलो वाट में निकाला जाएगा तो यह लगभग 5 करोड़ 21 लाख किलो वाट के बराबर होगी। यानी कि प्रदेश के बिजली उपभोक्ताओं द्वारा लिए गए संयोजित भार एवं सिस्टम के बीच लगभग डेढ़ करोड़ का मिसमैच है और ऊपर से 20 प्रतिशत बिजली चोरी का लोड भी सिस्टम पर आएगा। जिससे बिजली संकट बढ़ेगा।

जून-जुलाई में बढ़ जाएगा लोड

उत्तर प्रदेश राज्य विद्युत उपभोक्ता परिषद के अध्यक्ष अवधेश कुमार वर्मा ने कहाकि जून-जुलाई में अधिकतम लोड 26000 मेगावाट को बहुत आसानी से क्रॉस कर जाएगा। कई स्थान ऐसे हैैं, जहां पर 132 केवी सब स्टेशन बनकर तैयार हैं लेकिन वे फुल लोड पर नहीं चल रहे हैं। पूरे प्रदेश में अनेकों जगह लोड अनबैलेंस की स्थिति है, जिसकी वजह से फॉल्ट हो रहे हैं। पावर कारपोरेशन प्रबंधन को इस दिशा में विशेष ध्यान देना होगा और पूरी रणनीति के साथ आने वाले तीन महीनों में प्लानिंग करनी होगी, जिससे उपभोक्ताओं को सतत बिजली मिल सके। परिषद अध्यक्ष की ओर से उपभोक्ताओं से भी अपील की गई है कि बिजली का दुरुपयोग न करें और बिजली खपत कंट्रोल करें।

आज यहां गुल रहेगी बिजली

रेजीडेंसी सबस्टेशन से निकलने वाले सूरजकुंड फीडर पर बुधवार को पेड़ों की छंटाई का कार्य किया जाना है। जिसकी वजह से जवाहर नगर, नई बस्ती, एसएसपी ऑफिस की बिजली सप्लाई सुबह 9 से दोपहर 12 बजे तक बाधित रहेगी।