लखनऊ (ब्यूरो)। मौसम बदलते और तापमान के बढ़ते ही फिर से ट्रिपिंग की समस्या लोगों की नींद में खलल डाल रही है। सुबह से लेकर रात तक कई बार बिजली की आंख मिचौली होने से लोगों की मुश्किलें खासी बढ़ गई हैैं। इसके बावजूद अभी तक ट्रिपिंग की समस्या को दूर करने के लिए कोई ठोस कदम नहीं उठाए जा रहे हैैं।

ज्यादातर इलाके प्रभावित

उतरठिया, इंदिरानगर, फैजुल्लागंज, बालागंज, आलमबाग समेत कई इलाकों में ट्रिपिंग की समस्या देखने को मिल रही है। इंदिरानगर में देर रात बिजली गुल हुई और सुबह फिर से करीब एक घंटे के लिए बिजली गई। इसी तरह बालागंज में भी गुरुवार सुबह से बिजली न आने की वजह से लोगों की मुश्किलें खासी बढ़ गईं। फैजुल्लागंज के अंतर्गत आने वाले एरिया प्रीती नगर, केशव नगर, प्रियदर्शिनी कॉलोनी, भरत नगर में भी एक से दो घंटे की ट्रिपिंग की समस्या रही। रात में बिजली जाने की वजह से लोगों की नींद में खलल पड़ा। वहीं, सुबह के वक्त बिजली जाने से लोगों को पानी संकट का भी सामना करना पड़ा।

बढ़ गया है लोड

बारिश न होने की वजह से बिजली लोड फिर से बढ़ गया है। अधिक उमस होने के कारण जिन घरों में पहले एक या दो एसी छह से सात घंटे ही चलते थे, वहीं अब यह लगातार चल रहे हैैं। लोड बढ़ने के कारण ट्रांसफॉर्मर भी हांफ रहे हैैं। पिछले दिनों जब ऐसी ही गर्मी पड़ी थी, उस दौरान भी बिजली लोड खासा बढ़ गया था और ट्रिपिंग की समस्या गहरा गई थी। हालांकि, इसके बाद हुई बारिश की वजह से लोगों को बिजली संकट से कुछ समय के लिए राहत जरूर मिल गई थी, लेकिन अब फिर से लोग परेशान हैैं।

ट्रांसफॉर्मर लोड पर फोकस

बिजली विभाग की ओर से ऐसे ट्रांसफॉर्मर्स को चेक किया जा रहा है, जिन पर लोड अधिक है या अचानक से लोड बढ़ गया है। ऐसे ट्रांसफॉर्मर्स को चिन्हित करके लोड शिफ्टिंग का काम किया जा रहा है या उन्हें रिप्लेस किया जा रहा है। इसके साथ ही बिजली चोरों के खिलाफ भी अभियान तेज कर दिया गया है। बिजली चोरों की वजह से भी लाइन में फॉल्ट की समस्या सामने आ रही है और ईमानदार उपभोक्ताओं को बिजली संकट का सामना करना पड़ रहा है। रोज सुबह दो से तीन घंटे बिजली चोरों के खिलाफ अभियान चलाया जा रहा है।