लखनऊ (ब्यूरो)। यूपी राज्य विद्युत उपभोक्ता परिषद के अध्यक्ष अवधेश कुमार वर्मा ने प्रमुख सचिव ऊर्जा व पावर कारपोरेशन के चेयरमैन एम देवराज से मुलाकात कर कई जनपदों की बिजली आपूर्ति संबंधित समस्याओं से अवगत कराया। इस पर प्रमुख सचिव ऊर्जा ने उपभोक्ता परिषद अध्यक्ष को आश्वस्त किया की मुख्यमंत्री के निर्देश पर उपभोक्ताओं को रोस्टर के मुताबिक बिजली आपूर्ति करने के लिए युद्ध स्तर पर प्रयास किए जा रहे हैं।

पहले 7 रुपये में बिजली खरीद नहीं

कुछ दिन पहले पावर कारपोरेशन 7 रुपया प्रति यूनिट के ऊपर पावर एक्सचेंज पर बिजली नहीं खरीद कर रहा था लेकिन अब मुख्यमंत्री के निर्देश के बाद बिजली उपभोक्ताओं के हित में अधिकतम सीलिंग पर भी बिजली खरीदने संबंधी निर्णय लिया गया है। उपभोक्ता परिषद अध्यक्ष ने कहाकि इस निर्णय से साफ है कि अब बिजली की कमी नहीं होगी। जरूरत पड़ते ही तुरंत बिजली खरीदी जा सकेगी।

एमडी ने किया निरीक्षण

मध्यांचल विद्युत वितरण निगम लिमिटेड एमडी अनिल ढींगरा ने मेडिकल कॉलेज स्थित 33/11 केवी बिजली उपकेंद्र का औचक निरीक्षण किया। यहां उन्होंने बिजली आपूर्ति की स्थिति की जांच की। उन्होंने स्थानीय उपखंड अधिकारी को निर्देशित किया कि लाइन लॉस को कम करते हुए सप्लाई को सुचारू बनाए रखें। जिससे उपभोक्ताओं को बिजली संकट का सामना न करना पड़े।

आज यहां रहेगा बिजली संकट

हनुमान सेतु बिजली उपकेंद्र के अंतर्गत पेड़ की कटाई एवं ट्रांसफार्मर की साफ सफाई, एल टी लाइन की रिपेयरिंग इत्यादि कार्य कराए जाने हैैं। जिसकी वजह से सुबह 10 से दोपहर 1 बजे तक अवध डिपो, नीम वाला हाता, राजस्व परिषद समेत कई इलाकों में बिजली सप्लाई बाधित रहेगी। इसी तरह कैसरबाग फीडर के अंतर्गत भी मेंटीनेंस कार्य कराया जाएगा। जिसके चलते राजा नवाब अली रोड, आरके टंडन रोड, चकबस्त रोड समेत कई इलाकों में सुबह 9 से दोपहर एक बजे तक बिजली सप्लाई बाधित रहेगी।