- कोविड वेव टू के मद्देनजर जिला प्रशासन अलर्ट, अपर मुख्य सचिव की अध्यक्षता में हुई हाई लेवल मीटिंग

LUCKNOW

कोविड की सेकंड वेव को ध्यान में रखते हुए जिला प्रशासन अलर्ट मोड में आ गया है। इसी के मद्देनजर अब अगर मॉल, रेस्टोरेंट, फूड कोर्ट या किसी भी दुकान में भीड़ दिखाई देती है तो चालान किया जाएगा। इस संदर्भ में नगर निगम, जिला प्रशासन और पुलिस प्रशासन की संयुक्त टीम बनी है, जो दुकानों, मॉल, रेस्टोरेंट इत्यादि की वीडियोग्राफी कर एक्शन लेगी। यह निर्णय सोमवार को स्मार्ट सिटी सभागार में हुई अपर मुख्य सचिव पंचायतीराज एवं ग्राम्य विकास मनोज कुमार, प्रमुख सचिव स्वास्थ्य आलोक कुमार, पुलिस कमिश्नर डीके ठाकुर व डीएम लखनऊ अभिषेक प्रकाश की संयुक्त बैठक में लिया गया।

ये निर्देश दिए गए

1. युद्धस्तर पर कॉन्टैक्ट ट्रेसिंग और टेस्टिंग का काम किया जाए। जिन क्षेत्रों में लगातार केस आ रहे हैं, उन पर फोकस किया जाए। सभी सीएचसी के नोडल अधिकारियों को निर्देश दिये गये हैं कि सभी आरआरटी टीम के रवाना होने से पहले उनकी समीक्षा की जाए।

2. अगले 15 दिन कोविड संक्रमण के मद्देनजर बेहद महत्वपूर्ण हैं। ऐसे में इंफोर्समेंट कार्रवाई बढ़ेगी। इसके लिए नगर निगम, जिला प्रशासन व पुलिस की संयुक्त टीमें बनाई गई हैं, जोकि अपने अपने क्षेत्रों में भ्रमण कर मास्क, सोशल डिस्टेंसिंग व कोविड प्रोटोकॉल का पालन कराएंगी और मास्क आदि न लगाने वालों का चालान करेंगी।

3. ऑफिस आदि की भी रैंडम चेकिंग होगी। जहां बिना मास्क लगाए कर्मचारी मिले या कोविड प्रोटोकॉल उल्लंघन मिला, ऐसे ऑफिस पर एक्शन लिया जाएगा।

4. नगर निगम को निर्देश दिया गया कि कंटेटमेंट जोन में तत्काल बेरिकेडिंग लगा कर एरिया को कंटेंट किया जाए।

5. किसी जांच लैब में अनियमितता मिली तो उसके विरुद्ध एपेडेमिक एक्ट के तहत एक्शन लिया जाएगा।