लखनऊ (ब्यूरो)। एलडीए की कुतुबपुर इरादतनगर (निरालानगर) में स्थित अर्जित व नियोजित भूमि पर किये गये अवैध अतिक्रमण के खिलाफ बुधवार को अभियान चलाया गया। अभियंत्रण खंड-4 की टीम द्वारा की गयी इस कार्यवाही के दौरान सभी प्रकार के अवैध निर्माणों को ध्वस्त करते हुए भूखंड के आवंटी को मौके पर कब्जा दिलाया गया।

बना ली थी झुग्गी झोपड़ी

अभियंत्रण खंड-4 के अधिशासी अभियंता राजकुमार ने बताया कि कुतुबपुर इरादतनगर में स्थित प्राधिकरण के नियोजित भूखंड संख्या-डीएस-1बी पर कुछ लोगों का अवैध कब्जा था। इन अवैध कब्जेदारों द्वारा भूखंड पर झुग्गी-झोपड़ी व टीनशेड डालकर निवास करने के साथ ही व्यवसायिक उपयोग भी किया जा रहा था। भूखंड के आवंटी द्वारा इस संबंध में प्रार्थना पत्र दिये जाने पर वीसी डॉ। इंद्रमणि त्रिपाठी ने उक्त प्रकरण में कार्रवाई करने के निर्देश दिये थे। जिसके अनुपालन में बुधवार को सहायक अभियंता शीतल प्रसाद के नेतृत्व में टीम ने मौके पर अभियान चलाकर अवैध अतिक्रमण हटाया और मूल आवंटी को मौके पर ही भूखंड का कब्जा प्राप्त कराया गया।

अवैध व्यवसायिक निर्माण सील

बुधवार को प्रवर्तन जोन-1 की टीम ने सुल्तानपुर रोड पर व्यवसायिक उपयोग हेतु किये जा रहे एक अवैध निर्माण को सील किया। प्रवर्तन जोन-1 की जोनल अधिकारी प्रिया सिंह ने बताया कि प्रतीक सिंह, महेश गौतम व अन्य द्वारा तहसील-मोहनलालगंज क्षेत्र में सुल्तानपुर रोड स्थित ग्राम-विरूहा कासिमपुर में 2500 वर्गमीटर के भूखंड पर लगभग 700 वर्गमीटर क्षेत्रफल में ढाबा-रेस्टोरेंट बनाने के लिए टीनशेड डालकर अवैध निर्माण कराया जा रहा था। जिसके विरुद्ध विहित न्यायालय द्वारा वाद योजित करते हुए सीलिंग के आदेश पारित किये गये थे। जिसके अनुपालन में सहायक अभियंता अवधेश कुमार सिंह के नेतृत्व में टीम ने पुलिस बल के सहयोग से अवैध निर्माण को सील कर दिया।