लखनऊ (ब्यूरो)। ऊर्जा मंत्री एके शर्मा ने मंगलवार को चिनहट के शिवपुरी 33/11 बिजली सबस्टेशन पहुंचकर उपभोक्ताओं के लिए लगाये गये एकमुश्त समाधान शिविर का निरीक्षण किया। उन्होंने अब तक ओटीएस के तहत उपभोक्ताओं को दिये गये लाभए पंजीकरण एवं उपभोक्ताओं की समस्याओं के संबंध में जानकारी ली। शिविर में उपस्थित उपभोक्ताओं से भी उनकी समस्याएं पूछी साथ ही सुझाव भी लिए।

योजना की दी जानकारी

ऊर्जा मंत्री ने शिविर में उपस्थित उपभोक्ताओं को ओटीएस योजना के संबंध में जानकारी दी। उन्होंने बताया कि इस योजना के दूसरे चरण एक से 15 दिसंबर तक भी एक किलोवाट भार तक के छोटे घरेलू उपभोक्ताओं तथा किसानों के निजी नलकूप में बकाये बिल के सरचार्ज में प्रथम चरण की तरह शत-प्रतिशत छूट दी जा रही है साथ ही वाणिज्यिक, निजी संस्थानों एवं औद्योगिक प्रतिष्ठानों के बकाये बिलों के सरचार्ज में छूट के साथ किश्तों में बकाया जमा करने की सुविधा दी जा रही है।

लो-वोल्टेज की समस्या नहीं

अब ट्रिपिंग और लो-वोल्टेज की समस्या नहीं रहेगी, इसके लिए आरडीएसएस व अन्य योजनाओं से कुल 22 से 24 हजार करोड़ रुपये लागत से बिजली के सुदृढ़ीकरण का कार्य किया जा रहा है। इससे जर्जर तार, पोल शिफ्टिंग, ट्रासफार्मरों, उपकेन्द्रों व फीडरों की क्षमता बढ़ाई जा रही है। क्षेत्रीय पार्षदों द्वारा नई कॉलोनियों में बिजली कनेक्शन के लिए चलाई गई 35 रुपये प्रति वर्गफीट की योजना में और सुधार का अनुरोध किया। ऊर्जा मंत्री ने चिनहट के आनंद विहार कॉलोनी निवासी अनवर के यहां 44 हजार बकाये पर मीटर उखाड़ने संबंधी उसकी पत्नी द्वारा की गयी शिकायत पर ऊर्जा मंत्री ने शिकायत का शीघ्र समाधान कराया। इसी प्रकार चिनहट निवासी विनय के यहां बिजली चोरी के मामले में पवन सिंह संविदा कर्मचारी द्वारा उपभोक्ता से चोरी के मामले का सेटेलमेंट कराने के लिए गये 45 हजार रुपए को लेकर भाग जाने की शिकायत पर सख्त कार्रवाई के निर्देश दिए।