लखनऊ (ब्यूरो)। पूर्व राज्य मंत्री व बिल्डर नटवर गोयल से फोन पर 60 लाख रुपये की रंगदारी मांगी गई। वसूली न देने पर प्रयागराज के उमेश पाल हत्याकांड जैसा अंजाम भुगतने की धमकी भी दी गई। बिल्डर का आरोप है कि इम्तियाज नाम के व्यक्ति ने उन्हें फोन किया और अतीक अहमद व मुख्तार से संबंध होने का हवाला भी दिया। बिल्डर की तहरीर पर सुशांत गोल्फ सिटी थाने में मुकदमा दर्ज कर लिया गया है।

अतीक और मुख्तार का लिया नाम

गोमती नगर विवेक खंड निवासी पूर्व मंत्री व बिल्डर नटवर गोयल के मुताबिक, 4 मार्च को एयरपोर्ट से लौटते समय गोल्फ सिटी के पास दोपहर 2.16 बजे उनके मोबाइल पर इम्तियाज नाम के व्यक्ति की कॉल आई। कॉल करने वाले ने उन्हें धमकाते हुए 60 लाख रुपए की रंगदारी मांगी। बिल्डर का आरोप है कि कॉल करने वाले ने खुद को प्रयागराज का रहने वाला बताते हुए अतीक अहमद और मुख्तार अंसारी से संबंध होने की बात कही। उसने कहा कि मैं इलाहाबाद के उमेश पाल की तरह तुमको भी सरेआम ठिकाने लगा दूंगा। अगर ऐसा नहीं चाहते हो तो मुझे 60 लाख रुपए दे दो। नटवर गोयल लखनऊ के नामचीन बिल्डर हैं। वह समाजवादी पार्टी की सरकार में दर्जा प्राप्त मंत्री भी थे।

उमेश हत्याकांड जैसी घटना की धमकी

सुशांत गोल्फ सिटी थाना प्रभारी शैलेंद्र गिरी ने बताया कि बिल्डर नटवर गोयल की तहरीर पर तत्काल मुकदमा दर्ज कर लिया गया है। जिस नंबर से कॉल आई थी, उसके आधार पर जांच की जा रही है। जिसके बाद कार्रवाई की जाएगी। बिल्डर का कहना है कि इम्तियाज ने कई बार उन्हें कॉल कर रंगदारी मांगी, लेकिन उन्होंने इसे गंभीरता से नहीं लिया। इस बार उसने कॉल कर प्रयागराज की तरह उमेश पाल हत्याकांड जैसा अंजाम भुगताने की धमकी दी, जिससे वह दहशत में हैैं।

क्या है उमेश पाल हत्याकांड

24 फरवरी को प्रयागराज के धूमनगंज में उमेश पाल और उनके सुरक्षाकर्मी संदीप निषाद व राघवेंद्र पर दिनदहाड़े हमला हुआ था। इस हमले में आरोपियों ने उमेश पाल व गनर संदीप निषाद और राघवेंद्र की गोली मारकर हत्या कर दी थी। उमेश पाल की पत्नी जया पाल की तहरीर पर धूमनगंज थाने में साबरमती जेल में बंद अतीक अहमद, अतीक के भाई अशरफ, अतीक की पत्नी शाइस्ता परवीन, अतीक के दो बेटों, अतीक के साथी गुड्डू मुस्लिम और गुलाम और नौ अन्य साथियों के खिलाफ कई धाराओं में केस दर्ज किया गया था।