लखनऊ (ब्यूरो)। एलडीए वीसी ने बताया कि नामित किए गए अधिकारियों को सप्ताह में कम से कम एक बार पार्कोंं-स्मारकों का अनिवार्य रूप से आकस्मिक निरीक्षण करना होगा।

निरीक्षण में ये देखना होगा
1- माली, सुरक्षा गार्ड व सफाई कर्मी सहित अन्य कर्मियों की उपस्थिति
2- पेड़ पौधों और घास कटिंग की स्थिति
3- साफ सफाई और टॉयलेट की स्थिति
4- लाइटिंग की व्यवस्था
5- पार्कों में लगे खेल व अन्य उपकरण
6- टिकट विक्रय व आय की स्थिति

एजेंसियों पर भी नजर
वीसी ने बताया कि प्राधिकरण ने जिन पार्कों का मेंटीनेंस निजी एजेंसियों को दिया है, उनमें देखा जाएगा कि एजेंसी द्वारा नियत मानकों-शर्तों का पालन किया जा रहा है कि नहीं। वीसी द्वारा दिये गये आदेशों के क्रम में निरीक्षणकर्ता अधिकारियों को हर हफ्ते के निरीक्षण की रिपोर्ट उपाध्यक्ष व मुख्य अभियंता के समक्ष प्रस्तुत करनी होगी।

इन अधिकारियों को जिम्मेदारी
वीसी की ओर से पार्क-स्मारक के हिसाब से अधिकारियों को जिम्मेदारी भी दी गई है, जो इस प्रकार है।।।
1- जनेश्वर मिश्र पार्क- सचिव पवन कुमार गंगवार
2- डॉ। राम मनोहर लोहिया पार्क- अपर सचिव ज्ञानेन्द्र वर्मा
3- ज्योतिबा फूले जोनल पार्क व मल्टी एक्टीविटी सेन्टर के लिए अधीक्षण अभियन्ता अवधेश तिवारी
4- वनस्थली पार्क एवं स्मृति उपवन के लिए अधीक्षण अभियंता जहीरूद्दीन
5- गौतम बुद्ध शांति उपवन पार्कों के लिए विशेष कार्याधिकारी अमित राठौर
6- वीरांगना ऊदा देवी पार्क, बेगम हजरत महल पार्क एवं शहीद स्मारक के लिए विशेष कार्याधिकारी राम शंकर
7- चौक स्थित बुद्धा पार्क व नींबू पार्क के लिए विशेष कार्याधिकारी राजीव कुमार
8- बसंतकुंज योजना स्थित जागर्स पार्क के लिए नजूल अधिकारी अरविंद त्रिपाठी
9- बौद्ध विहार शांति उपवन एवं मान्यवर कांशीराम ग्रीन इको गार्डेन के लिए मुख्य अभियन्ता इन्दुशेखर सिंह
10- कांशीराम सांस्कृतिक स्थल के लिए विशेष कार्याधिकारी धर्मेन्द्र कुमार सिंह
11- डॉ। भीमराव अंबेडकर सामाजिक परिवर्तन स्थल (आंतरिक) के लिए मुख्य नगर नियोजक नितिन मित्तल
12- डॉ। भीमराव अंबेडकर सामाजिक परिवर्तन स्थल (वाह्य) के लिए वित्त नियंत्रक दीपक कुमार

अहिमामऊ जंक्शन पर बनेगी स्लिप रोड
एलडीए की ओर से सुल्तानपुर रोड एवं शहीद पथ पर स्थित अहिमामऊ जंक्शन पर कानपुर रोड से लखनऊ शहर को जाने वाले मार्ग से स्लिप रोड बनाने संबंधी तैयारी की जा रही है। इसके लिए विस्तृत सर्वे शुरू होने जा रहा है और एक सप्ताह में प्रस्ताव भी प्रस्तुत किया जाएगा।
जंक्शन की री-डिजाइनिंग
शहीद पथ पर सुशांत गोल्फ सिटी में बेस्ट प्राइज के पास स्थित जंक्शन की री।डिजाइनिंग भी किए जाने की तैयारी की जा रही है। एलडीए की ओर से इसकी कार्य योजना भी तैयार की जा चुकी है।