लखनऊ (ब्यूरो)। एलडीए की ओर से सीजी सिटी में सीएसआई टॉवर और संस्कृति स्कूल का निर्माण कराया जा रहा है। बुधवार को कमिश्नर रंजन कुमार और एलडीए वीसी अक्षय त्रिपाठी ने साइट पर जाकर दोनों प्रोजेक्ट्स की स्थिति देखी थी। स्थिति देखकर दोनों अधिकारी संतुष्ट रहे थे।

पहला प्रोजेक्ट हाईटेक फ्लैट्स
सीजी सिटी में बन रहे पहले प्रोजेक्ट के रूप में सीएसआई टॉवर का निर्माण किया जा रहा है। यहां अभी 4160 वर्ग फीट में मॉडल फ्लैट बनाए गए हैैं। जो फ्लैट्स तैयार किए जा रहे हैैं, वे अत्याधुनिक होंगे और इनकी डिजाइन भी स्पेशल होगी। इसका डीपीआर तैयार हो चुका है।

ये होगी खासियत
1-प्रॉपर पार्किंग
2-ग्रीनरी पर फोकस
3-फ्लैट में हाईटेक सुविधाएं
4-हाईटेक सुरक्षा
5-स्पेशल डिजाइन

डीपीआर शासन को भेजी गई
एलडीए अधिकारियों ने बताया कि इस प्रोजेक्ट का संशोधित डीपीआर 94 करोड़ 20 लाख है। इसे शासन के पास भेजा गया है। संशोधित डीपीआर की मंजूरी मिलते ही निर्माण कार्य शुरू कर दिया जाएगा।



सीबीएसई बेस्ड संस्कृति स्कूल
हाईटेक फ्लैट्स के साथ सीबीएसई बेस्ड संस्कृति स्कूल का भी निर्माण कराया जाना है। इसके लिए 99 करोड़ की संशोधित डीपीआर शासन को भेजी गई है। इसका निर्माण भी एलडीए की ओर से होना है।
हाईटेक एजुकेशन फैसेलिटी
इस स्कूल में हाईटेक एजुकेशन फैसिलिटी डेवलप की जाएंगी। जिससे स्टूडेंट्स को इसका लाभ मिल सके। इसकी डिजाइन भी आकर्षित होगी। प्रयास यही किया जा रहा है कि यह स्कूल अलग नजर आए और स्टूडेंट्स को बेहतर सुविधाएं मिलें।

म्यूजिक रूम की भी सुविधा
इस स्कूल में हाईटेक कंप्यूटर क्लासेस के साथ-साथ म्यूजिक रूम की भी सुविधा होगी। स्टूडेंट्स के लिए क्वालिटी टाइम स्पेंड करने के लिए भी स्पेस की भी व्यवस्था की जाएगी।रोड का काम भी जल्द शुरू होगा
एलडीए की ओर से अपनी सभी आवासीय योजनाओं में कांक्रीट बेस्ड रोड का निर्माण कराने की प्लानिंग की गई है। सभी योजनाओं में ऐसी रोड्स को चिन्हित किया जा रहा है, जहां कांक्रीट बेस्ड रोड का निर्माण कराया जाए। प्रयास यही किया जा रहा है कि चुनाव के बाद इस दिशा में काम शुरू करा दिया जाए।

प्रयास यही है कि जल्द संस्कृति स्कूल और सीएसआई टॉवर का निर्माण पूरा हो। इसकी सारी तैयारियां भी पूरी की जा चुकी हैैं। बस शासन से संशोधित डीपीआर की स्वीकृति मिलने का इंतजार है।

इंदुशेखर सिंह, चीफ इंजीनियर, एलडीए