लखनऊ (ब्यूरो)। विभूतिखंड इलाके के साइबर हाइट्स में स्थित बी एंड बी रेस्टोरेंट में मनपसंद गाना लगाने को लेकर युवकों के गुट एक-दूसरे से भिड़ गए। इस दौरान दोनों पक्षों ने एक-दूसरे पर कुर्सी, बोतल और रॉड से हमला कर दिया। देर रात वीडियो वायरल होने के बाद पुलिस ने रविवार को चार युवकों के खिलाफ शांतिभंग की कार्रवाई की। विभूतिखंड पुलिस के मुताबिक, बस्ती के दीपक, अंबेडकरनगर के सुरजीत, सिद्धार्थनगर के शिवम और रायबरेली के रौनक शनिवार रात करीब साढ़े दस बजे रेस्टोरेंट में खाना खाने पहुंचे थे। इस दौरान गाना लगाने को लेकर एक-दूसरे से उनकी कहासुनी हो गई। गाली गलौज के बाद मारपीट की नौबत आ गई। उन्होंने एक-दूसरे पर बोतल, कुर्सी और रॉड से हमला कर दिया। पुलिस को घटना की जानकारी दी गई। मौके पर पहुंची पुलिस ने घंटों तक छानबीन की। इंस्पेक्टर राम सिंह ने बताया कि चार युवकों के खिलाफ शांतिभंग की कार्रवाई की गई है।

घर के बाहर फोन पर बात कर रहे युवक से बदमाशों ने चेन छीनी

बाइक सवार बदमाशों ने घर के सामने खड़े होकर मोबाइल पर बात कर रहे एक युवक की चेन लूट ली। वह चीख पुकार मचाते हुए बदमाश के पीछे भागा, लेकिन फर्राटा भरते हुए वह भाग निकला। तहरीर पर हसनगंज पुलिस मुकदमा दर्ज कर जांच कर रही है। इंदिरा नगर के ईश्वरीपुरी कॉलोनी निवासी कार्तिक महेश्वरी (25) के मुताबिक, बीते शुक्रवार शाम को वह डालीगंज स्थित अपनी बहन के घर गया था। घर के सामने पहुंचकर वह फोन पर बात कर रहा था, इसी बीच पीछे से आए बाइक सवार से गले पर झपट्टा मारकर सोने की चेन लूट ली। शोर मचाते हुए वह बदमाश के पीछे भागे, लेकिन बदमाश भाग निकले। इंस्पेक्टर हसनगंज अतुल कुमार श्रीवास्तव के मुताबिक, मुकदमा दर्ज कर आसपास के सीसीटीवी फुटेज खंगाले जा रहे हैं।

नदी में उतराता मिला युवक का शव

ठाकुरगंज इलाके में युवक का शव नदी में उतराता मिला। वह शुक्रवार देर शाम बगैर बताए घर से निकल लिया था। ठाकुरगंज के घैला पुल पर उसकी बाइक खड़ी पाई गई। पुलिस ने शव को पोस्टमॉर्टम के लिए भेज दिया। पुलिस के मुताबिक, मडिय़ाव के फैजुल्लागंज का रहने वाला अरुण यादव (18) दूध बेचने का काम करता था। भाई विशाल ने बताया उसका भाई शुक्रवार देर शाम घर से बगैर बताए बाइक लेकर निकल गया। घरवालों के फोन करने पर उसका फोन बंद मिला। थोड़ी देर बाद रात में ठाकुरगंज स्थित घैला पुल के पास लोगों ने उसकी बाइक खड़ी देखी। वहीं, रेलिंग पर एक मोबाइल रखा देखा। इसी बीच वहां से गुजर रहे राहगीर ने मोबाइल पर रिंग बज रही थी, तो उसने फोन को पिक कर घटनास्थल के बारे में बताया। मौके पर पहुंचे विशाल यादव ने घटना की पुलिस को सूचना दी। शनिवार दोपहर गोताखोरों की मदद से गोमती नदी से शव बरामद किया गया। मृतक के भाई ने बताया कि बीते कुछ दिनों से उसका भाई काफी परेशान रह रहा था। किसी से फोन पर बातचीत होती रहती थी। किसी पर कोई आरोप नहीं लगाया। वह तीन भाई बहनों में सबसे छोटा था।