लखनऊ (ब्यूरो)। मोहनलालगंज में शुक्रवार रात वकील की कार से बाइक सवार को टक्कर लग गई। आक्रोशित राहगीरों ने कार घेर ली। हंगामा बढ़ते देख पुलिस ने वकील को घटनास्थल से ले जाकर चौकी में बैठाया। शनिवार सुबह बड़ी संख्या में वकील मोहनलालगंज कोतवाली पहुंचे और दारोगा पर मारपीट का आरोप लगाते हुए रायबरेली रोड जाम कर दी। वकीलों का प्रदर्शन देर शाम तक चलता रहा। हाईवे पर लगे जाम में कई एंबुलेंस भी फंस गईं, जिन्हें पुलिस ने किसी तरह निकलवाया। देर शाम डीसीपी दक्षिण राहुल राज ने जांच का आश्वासन दिया इसके बाद वकीलों ने अपना प्रदर्शन खत्म किया।

कार ने बाइक में मारी टक्कर

मोहनलालगंज भसंडा निवासी सतीश निर्मल शुक्रवार रात करीब आठ बजे दोस्त गोपी के साथ बाइक से गोसाईंगंज मोड़ के पास पहुंचे थे। तभी तेज रफ्तार कार ने बाइक में पीछे से टक्कर मार दी। हादसे के बाद कार सवारों ने भागने का प्रयास किया, तो घायलों के शोर मचाने पर राहगीरों ने कार को घेर लिया। हंगामा बढऩे पर पुलिस मौके पर पहुंची और सतीश निर्मल की तहरीर पर कार के नंबर के आधार पर केस दर्ज किया।

वकीलों ने लगाया पिटाई का आरोप

कार चला रहे अर्जुन नगर निवासी वकील अश्वनी राठौर को चौकी ले जाया गया था। घटना के समय अश्वनी के साथ अरुण कुमार भी थे। अधिवक्ता का आरोप था कि उन्हें दारोगा राजकुमार और वीके सरोज ने पीटा है। शुक्रवार सुबह अश्वनी से मिलने उनके साथी पहुंचे। जिनके सामने भी वकील ने पिटाई का आरोप लगाया। इससे नाराज वकीलों ने कोतवाली के सामने रोड जाम कर प्रदर्शन शुरू कर दिया। सुबह करीब 10.30 बजे एसीपी मोहनलालगंज धर्मेंद्र सिंह रघुवंशी के समझाने पर वकील आधे घंटे के लिए रास्ते से हटे लेकिन फिर 11 बजे से उन्होंने प्रदर्शन शुरू कर दिया।

कई किलोमीटर लंबा जाम

मोहनलालगंज हाईवे वकीलों के प्रदर्शन के चलते सात घंटे तक पूरी तरह बाधित रहा। इस दौरान हाईवे पर एंबुलेंस भी जाम में फंसी रहीं। कई किमी तक गाडिय़ों का काफिला लगा रहा। अफसरों के मान मनौव्वल के बाद भी वकीलों प्रदर्शन खत्म करने को तैयार नहीं थे।

साल के अंतिम दिन बिगड़ी ट्रैफिक की चाल

साल के अंतिम दिन की शाम में भी ट्रैफिक की चाल बिगड़ गई। हजरतगंज, परिवर्तन चौक, 1090 चौराहा समेत शहर के कई इलाके जाम से लोगों को जूझते रहे। शहर की ट्रैफिक व्यवस्था को दुरुस्त करने के लिए देर शाम तक टै्रफिक व सिविल पुलिस रोड पर तैनात रही लेकिन जाम से निजात दिलाने में असफल साबित हुई।