- सीबीएसई बोर्ड एग्जाम में प्वाइंट वन परसेंट रही स्टूडेंट्स की अनुपस्थिति

- लैंग्वेज के पार्ट ने स्टूडेंट्स को किया काफी परेशान

LUCKNOW: सेंट्रल बोर्ड ऑफ सेकेंडरी एजुकेशन सीबीएसई बोर्ड एग्जाम मंडे को शुरू हो गया। यह एग्जाम सिटी के क्8 सेंटर पर सुबह साढ़े दस बजे से डेढ़ बजे तक आयोजित किया गया। इस एग्जाम में कुल साढ़े बारह हजार स्टूडेंट्स को शामिल होना था। जिसमें से प्वाइंट वन परसेंट स्टूडेंट्स ने एग्जाम छोड़ दिया। सीबीएसई बोर्ड के सीटी कोऑडिनेटर डॉ। जावेद आलम ने बताया कि एग्जाम पूरी तरह से शांतिपूर्ण ढंग से पूरा हुआ है। एग्जाम को शांतिपूर्ण ढंग से आयोजित कराने के लिए पांच फ्लाइंग स्कवायड बनाए गए थे।

आसान पेपर से खुश हुए स्टूडेंट्स

सीबीएसई बोर्ड के पहले दिन इंग्लिश का पेपर था। कंपलसरी सब्जेक्ट होने के कारण सभी सेंटर पर स्टूडेंट्स का उपस्थिति देखने को मिली। वहीं स्टूडेंट्स के उम्मीदों से पेपर काफी आसान आने से उनके चेहरे खिल उठे। इस बार इंग्लिश का पेपर लास्ट इयर के मुकाबले काफी आसान आया था। खासतौर पर वैल्यू बेस्ड सवालों में चॉइस जरूर थी लेकिन दोनो ही टॉपिक बहुत टफ थे। जिस कारण से स्टूडेंट्स को आंसर लिखने में काफी समय लगा। डॉ। जावेद आलम ने बताया कि पेपर काफी आसान आया था। वहीं हाईस्कूल के पेपर में सभी क्वेशन ऑपशनल थे इसलिए सारे सेंटर पर इसकी परीक्षा नही थी।

स्टूडेंट्स से बातचीत

पेपर काफी लेंदी आया है, लेकिन सेक्शन बी में पूछे गए सवालों जिसमें राइंटिंग स्किल पर काफी जोर दिया गया था। जिस कारण से इस सेक्शन में काफी समय लगा।

- यश प्रताप सिंह, स्टूडेंट

पेपर काफी बैलेंस्ड था। काफी हद तक मॉडल पेपर से के आधार पर पेपर आया था, लेकिन सभी टॉपिक नए थे।

- विवेक तिवारी, स्टूडेंट

वैल्यू बेस्ड सवालों में चॉइस जरूर थी लेकिन दोनो ही टॉपिक बहुत टफ थे। जिस कारण से उनका समझने में टाइम लगा। साथ ही लेटर राइंटिंग के ऑप्शन सोशल रिस्पासिबिलिटी से जुड़े हुए थे।

- सूर्यांश, स्टूडेंट

राइटिंग का पार्ट काफी लंदी आया था, खासतौर पर लेटर राइटिंग में काफी प्रॉब्लम हुई। वहीं सेक्शन ए में जो पैसेज दिए गए थे, उनके आंसर नहीं मिल रहे थे।

- दिवाकर, स्टूडेंट

पेपर उम्मीद से काफी इजी आया था। खासतौर लिटरेचर का पार्ट काफी इजी था। इसके सभी सवाल आसान थे। पर पेपर थोड़ा सा लेंदी होने के कारण प्रॉब्लम हुई।

सौम्या, स्टूडेंट