लखनऊ (ब्यूरो)। निगम प्रशासन की ओर से राजधानी की पांच प्रमुख मार्केट्स को स्मार्ट बनाए जाने के लिए चिन्हित किया गया था। इन मार्केट्स में भूतनाथ, आलमबाग, चौक, अमीनाबाद और यहियागंज मार्केट शामिल थी। इन मार्केट्स को चिन्हित करने की वजह यही थी कि यहां पर ग्राहकों का फुटफॉल अधिक रहता है साथ ही इन मार्केट्स में दुकानों की संख्या भी अच्छी खासी है।

ताकि मिल सके राहत
उक्त सभी मार्केट्स को स्मार्ट बनाने के लिए वहां पर स्थित समस्याओं को दूर किया जाना था साथ ही नई सुविधाओं को डेवलप किया जाना था। जिससे व्यापारियों और ग्राहकों को खासी सुविधा मिल सके।

इस तरह बनाया जाना था स्मार्ट
1-पार्किंग-उक्त सभी पांच मार्केट्स में पार्किंग की खासी समस्या है। जिसकी वजह से रोड साइड वाहन खड़े किए जाते हैैं। जिसकी वजह से जाम की स्थिति उत्पन्न होती है।
स्थिति-सभी मार्केट्स में पार्किंग की व्यवस्था को दुरुस्त किया जाना था। फिलहाल अभी तक पार्किंग की समस्या जस की तस बनी हुई है।


2-सफाई-मार्केट एरिया में सफाई व्यवस्था को भी बेहतर बनाया जाना था, जिससे मार्केट एरिया बिल्कुल क्लीन नजर आएं। इसके अंतर्गत स्मार्ट बिंस भी लगाए जाने थे।
स्थिति-अभी तक स्मार्ट बिंस को स्थापित नहीं किया जा सका है। जिसकी वजह से रोड साइड वेस्ट साफ नजर आता है। रोड सफाई की स्थिति जरूर सुधरी है।


3-ओपन इलेक्ट्रिक वॉयर-इसके अंतर्गत मार्केट्स में ओपन इलेक्ट्रिक वॉयर को अंडरग्राउंड किया जाना था, जिससे कोई हादसा न हो।
स्थिति-फिलहाल अभी तक सभी मार्केट्स में ओपन वॉयर की समस्या देखी जा सकती है। जिसकी वजह से हादसा होने का खतरा बना रहता है।


4-क्लीन फुटपाथ-इसके अंतर्गत सभी पांच मार्केट्स में प्रॉपर वेंडिंग जोन को डेवलप किया जाना था, जिससे फुटपाथ क्लीन नजर आएं।
स्थिति-प्रयास तो हुए लेकिन अभी तक क्लीन फुटपाथ का कांसेप्ट पूरी तरह से सफल नहीं हो सका है।


5-टॉयलेट-सभी मार्केट्स की यह प्रमुख समस्या है। प्रॉपर टॉयलेट न होने के कारण व्यापारियों और ग्राहकों को इधर-उधर जाना पड़ता है। जिसकी वजह से उन्हें खासी परेशानी होती है।
स्थिति-टॉयलेट की सुविधा देने के लिए प्रोजेक्ट तो तैयार है लेकिन अभी तक उक्त सुविधा को इंप्लीमेंट नहीं किया जा सका है। जिसकी वजह से लोगों की मुश्किलें बढ़ रही हैैं।


पार्किंग और टॉयलेट की समस्या को जल्द से जल्द दूर किया जाना चाहिए, जिससे हर किसी को राहत मिल सके। अभी तक स्थिति बेहद खराब है। जिससे व्यापारी और ग्राहक खासे परेशान होते हैैं।
देवेंद्र गुप्ता, व्यापारी

मार्केट में बिजली के तारों को भी जल्द से जल्द अंडरग्राउंड किया जाना चाहिए, जिससे हादसा होने का खतरा टल सके। पार्किंग व्यवस्था भी बेहतर होनी चाहिए।
अरविंद पाठक, व्यापारी

सबसे बड़ी समस्या तो पार्किंग और टॉयलेट की है। अगर उक्त दोनों समस्याएं दूर हो जाएं तो निश्चित रूप से हर किसी को राहत मिलेगी। जल्द से जल्द कदम उठाए जाने चाहिए।
रतन मेघानी, व्यापारी


मार्केट्स को स्मार्ट बनाने की दिशा में काम किया जा रहा है। पार्किंग के लिए स्पेस की तलाश की जा रही है। अंडरग्राउंड डस्टबिंस और टॉयलेट की सुविधा जल्द ही मिलेगी, इसके लिए बजट फाइनल हो चुका है।
संयुक्ता भाटिया, मेयर