लखनऊ (ब्यूरो)। मोहनलालगंज एरिया में बीते पांच दिनों के दौरान आपसी रंजिशों के चलते कई वारदातें हुईं और इसमें तीन लोगों की जान भी चली गई और कई लोग घायल भी हुए हैं। इस एरिया में हुई इन घटनाओं ने पुलिस की कार्यशैली पर सवाल खड़े कर दिए हैं। एक के बाद एक मारपीट की घटनाओं से इलाके के लोग दहशत में हैं। हालांकि पुलिस सभी मामलों की जांच कर रही है। सोमवार को भी यहां के गौरा गांव में दो पक्षों के बीच हुए टकराव में कई लोगों के सिर फट गए हैं।

केस- 1
डेट- 4 जून 2022
छात्रा की हत्या कर शव खेत में फेंका
मोहनलालगंज के कोराना गांव में इंटर की छात्रा के सिर पर वार कर उसकी हत्या कर दी गई। गांव से 500 मीटर की दूरी पर बांक नाले के पास उसका शव शुक्रवार को मिला था। मृतका के पिता रणधीर यादव ने गांव के ही एक युवक पर हत्या का आरोप लगाते हुए मामला दर्ज कराया है। एसीपी विजय राज सिंह के अनुसार कुछ अहम सुराग पुलिस के हाथ लग चुके हैं, हालांकि अभी हत्यारा पुलिस की पहुंच से दूर है।

केस- 2
डेट- 3 जून 2022
जमीन के विवाद में गई दो बुजुर्गों की जान
दीवानगंज गांव में जमीन को लेकर दो पक्षों के बीच मारपीट में बुजुर्ग ओमप्रकाश और महावीर की मौत हो गई। इस घटना के बाद से गांव में तनाव का माहौल है और हालात पर नियंत्रण रखने के लिए वहां पुलिसबल तैनात कर दिया गया है। इस मामले में एक बुजुर्ग की मौत रविवार को और एक की मौत शुक्रवार को हुई है।

केस- 3
डेट- 3 जून 2022
चौकी के सामने जमकर चलते रहे लात-धूंसे
खुझौली पुलिस चौकी के सामने शुक्रवार शाम दो युवकों के बीच जमकर मारपीट होती रही। इस दौरान चौकी पर कोई पुलिसवाला नहीं था और वहां ताला लटक रहा था। मौके पर जुटी भीड़ से कुछ वरिष्ठ लोगों ने किसी तरह दोनों युवकों को समझा-बुझा कर वहां से हटाया। यह मामला सोशल मीडिया पर भी वायरल हो गया था। जिस पर इंस्पेक्टर अखिलेश कुमार मिश्र का कहना था कि ग्राउंड ब्रेकिंग सेरेमनी में ड्यूटी के कारण पुलिस चौकी खाली थी। दोनों युवकों के खिलाफ कार्रवाई की जाएगी।

**************************************************

युवक के सिर पर मारी कुल्हाड़ी
मोहनलालगंज कोतवाली क्षेत्र के गौरा में पुलिस चौकी के सामने दो पक्षों में जमकर मारपीट हो गई। मारपीट के दौरान एक युवक को कुल्हाड़ी मार दी। युवक को गंभीर हालत में सीएचसी में भर्ती कराया गया है। गौरा मोड़ पर राम नरेश सब्जी की दुकान लगता है। देर रात लगभग एक बजे सब्जी की दुकान में अराजकतत्वों ने आग लगा दी। जिससे दुकान में रखा सामान जल गया। इसका आरोप पड़ोस में रहने वाले रूपेंद्र उर्फ तन्ना और पुष्पेंद्र पर लगा। राम नरेश ने राहुल, रोहित, आकाश, दीपू के साथ मिल कर रूपेंद्र के घर में धावा बोल दिया। रूपेंद्र के परिवार में कई लोगों को गंभीर चोटें आई। एक युवक का सिर फट गया।

महिलाओं ने मारी कुल्हाड़ी
मारपीट के दौरान दो युवक दरवाजा तोड़ कर एक घर में घुस गए। घर में खड़ी स्कूटी तोड़ दी, बुजुर्ग को भी पीट दिया। घर में घुसे युवक को महिलाओं ने कुल्हाड़ी मार दी। मारपीट में घायल एक युवक को अस्पताल पहुंचाने केलिए परिजन एंबुलेंस को कॉल करते रहे लेकिन एंबुलेंस नही पहुंची। परिजन युवक को पीठ पर लादकर लगभग दो सौ मीटर दूर ले गए फिर ई रिक्शे से उसे अस्पताल ले गए। चौकी से चंद कदमों की दूरी पर नेशनल हाइवे को मारपीट का अखाड़ा बना दिया गया, लेकिन पुलिस बेखबर रही। नेशनल हाईवे पर आवागमन करने वाले लोगों ने अपनी गाडिय़ां पहले ही रोक दी। खून से लथपथ युवक हाथों में बांस के डंडे लेकर सड़क पर दूसरे पक्ष के लोगों को ललकारते रहे।