लखनऊ (ब्यूरो)। एलडीए वीसी डॉ। इंद्रमणि त्रिपाठी के निर्देश पर शहर में अवैध निर्माण एवं प्लाटिंग के खिलाफ चलाये जा रहे अभियान के क्रम में बुधवार को एलडीए ने कृष्णानगर एरिया में बड़ी कार्रवाई की। प्रवर्तन जोन 2 की टीम ने कानपुर रोड पर अवैध रूप से बनाये गये चार मंजिला गेस्ट हाउस व मैरिज लॉन को ध्वस्त कर दिया।

अवैध रूप से चार मंजिला भवन

प्रवर्तन जोन 2 के जोनल अधिकारी देवांश त्रिवेदी ने बताया कि अमित अरोड़ा द्वारा कृष्णानगर में कानपुर रोड पर बरिगवां में 15000 वर्ग फीट के भूखंड पर अवैध रूप से चार मंजिला भवन का निर्माण कराकर फीनिक्स मैरिज लॉन एंड बैैंक्वेट हॉल का संचालन किया जा रहा था। जिसके विरुद्ध विहित न्यायालय द्वारा वाद संख्या 357/2018 योजित किया गया। विपक्षी द्वारा निर्माण के संबंध में कोई स्वीकृत मानचित्र प्रस्तुत न करने पर विहित न्यायालय द्वारा ध्वस्तीकरण के आदेश पारित किये गये। इसके अनुपालन में बुधवार को सहायक अभियंता वाईपी सिंह के नेतृत्व में टीम ने कार्यवाही करते हुए अवैध निर्माण को ध्वस्त किया।

तीन जेसीबी व 22 श्रमिक लगाए गए

जोनल अधिकारी देवांश त्रिवेदी ने बताया कि ध्वस्तीकरण की कार्यवाही सुबह 11 बजे से शाम 5 बजे तक चली। तीन जेसीबी व 22 श्रमिकों की मदद से अवैध निर्माण जमींदोज किया गया। अभियान के दौरान सुरक्षा के दृष्टिकोण से सभी इंतजाम किये गये। चार मंजिला लॉन एंड बैैंक्वेट हॉल को जिस वक्त एलडीए की टीम गिरा रही थी, मौके पर भारी संख्या में लोग जमा हो गए थे। लोगों ने बताया कि बैैंक्वेट हॉल में आने वाले लोग अपने वाहन बाहर सड़क पर खड़े करते थे, इससे आये दिन ट्रैफिक जाम की स्थिति रहती थी।