लखनऊ (ब्यूरो)। नादान महल रोड पर पार्किंग की प्रॉपर सुविधा न होने से लोगों को रोड साइड ही वाहन खड़े करते हैैं, जिससे यहां जाम की समस्या का सभी को सामना करना पड़ता है।

खत्म होगी परेशानी

नादान महल रोड पर पार्किंग की समस्या समाप्त होने जा रही है। इसकी वजह यह है कि अब नगर निगम की ओर से उक्त पार्किंग का संचालन किया जाएगा। हाल में ही यह पार्किंग एलडीए की ओर से निगम को हैैंडओवर की गई थी। नगर निगम की ओर से पार्किंग के संचालन संबंधी जिम्मेदारी संभाले जाने के बाद लोगों को पार्किंग की सुविधा के लिए परेशान नहीं होना पड़ेगा। इस पार्किंग में 145 चार पहिया व 12 दो पहिया वाहनों की क्षमता है। इस प्रकार उक्त पार्किंग स्थल पर कुल 157 वाहन पार्क किए जा सकते हैैं।

यहां मिलेगी जाम की सुविधा

इस पार्किंग के संचालित होने से नक्खास चौराहा तथा नादान महल रोड पर लगने वाले जाम से लोगों को राहत मिलेगी। वहीं यहां बाजार में आने वाले लोगों को भी अपने वाहन खड़े करने के लिए परेशान नहीं होना पड़ेगा। जिससे यहां का व्यापार भी बढ़ेगा।

लगातार होगी मॉनीटरिंग

इस पार्किंग की लगातार मॉनीटरिंग भी की जाएगी। जिससे वाहन पार्क करने वालों से अतिरिक्त वसूली न हो सके साथ ही पार्किंग में अगर कोई समस्या आती है तो तत्काल उसे दूर कराया जा सके। इसकी जिम्मेदारी भी संबंधित जोनल अभियंताओं को दी जा रही है।

मल्टीलेवल पार्किंग से लोगों को सुविधा मिलेगी। पार्किंग संचालन की सारी तैयारियां पूरी कर ली गई हैैं।

पंकज सिंह, अपर नगर आयुक्त