लखनऊ (ब्यूरो)। एक बार फिर से मेट्रो में नौकरी के नाम पर फर्जीवाड़े का खेल सामने आया है। जिसके बाद मेट्रो प्रबंधन की ओर से इच्छुक उम्मीदवारों से सावधान रहने की अपील की गई है। मेट्रो प्रबंधन की माने तो एक फर्जी कंपनी वीरसोना के नाम पर सोशल मीडिया और विभिन्न वेबसाइट्स पर फर्जी भर्ती अभियान चलाया जा रहा है। जिसकी आड़ में मेट्रो में नौकरी के लिए इच्छुक उम्मीदवारों से ठगी की कोशिश की जा रही है। मेट्रो प्रबंधन ने स्पष्ट किया है कि www.upmetrorail.com पर ही भर्ती संबंधी अधिसूचनाएं प्रकाशित की जाती हैैं। लोगों से अनुरोध है कि वो फर्जी ऑनलाइन भर्ती अभियान का शिकार होने से बचें।

*******************************************

एटीएम से ज्यादा पैसे निकलने की सूचना पर उमड़ी भीड़

गुडंबा मैकाले स्टैंड के पास एक्सिस बैंक का एटीएम है। शनिवार रात को एटीएम से अचानक ज्यादा पैसे निकलने की सूचना पर वहां भीड़ उमड़ पड़ी। एक व्यक्ति ने अधिक रुपये निकलने की सूचना दी थी, जिससे हड़कंप मच गया। आनन-फानन में गुडंबा पुलिस मौके पर पहुंच गई। एक्सिस बैंक के अधिकारियों को भी सूचना दी गई। इंस्पेक्टर कुलदीप सिंह के मुताबिक, रात में एटीएम बूथ पर एक व्यक्ति रुपये निकालने आया था, जिसने 500 रुपये निकासी राशि भरी, पर मशीन से 1100 रुपये निकल आए। मशीन से अधिक रुपये निकलने की जानकारी मिलते ही एटीएम पर भीड़ लग गई और लोगों में रुपये निकालने की होड़ मच गई। सूचना मिलने पर एटीएम पर फोर्स तैनात करते हुए बैंक प्रबंधन को सूचना दी गई है। अंदेशा है कि तकनीकी खामी के कारण ऐसा हुआ।

*******************************************

गिरफ्त में आया लंबे वक्त से वांछित 20 हजार का ईनामी

सुशांत गोल्फ सिटी पुलिस ने 20 हजार रुपये के इनामी बदमाश को गिरफ्तार किया है। आरोपित बीते पांच वर्ष से गैंगस्टर एक्ट में वांछित चल रहा था। इंस्पेक्टर सुशांत गोल्फ सिटी ट्रेनिंग आईपीएस अनुकृति शर्मा ने बताया कि सर्विलांस टीम की मदद से इनामी बदमाश बहराइच के कंधौली निवासी मंगल प्रसाद को मल्हौर स्टेशन के पास से गिरफ्तार कर लिया गया है। आरोपी पर गोसाईंगंज थाने में गैंगस्टर एक्ट के तहत और सुशांत गोल्फ सिटी थाने में चोरी के कई मुकदमे दर्ज हैं।

*******************************************

ऑटो लिफ्टर अरेस्ट, चोरी की 11 बाइक बरामद

लखनऊ पुलिस कमिश्नरेट ने बाइक चोरी की घटनाओं पर लगाम लगाने के लिए लगातार अभियान चलाकर शातिर वाहन चोरों को गिरफ्तार किया है। उनके पास से अलग-अलग इलाके से चुराई गईं 11 बाइक बरामद हुई हैं। पीजीआई पुलिस ने दो को गिरफ्तार कर उनके कब्जे से पांच बाइकें बरामद की हैं। वहीं, चिनहट पुलिस ने भी एक को गिरफ्तार कर पांच बाइकें और आलमबाग पुलिस ने एक चोर को गिरफ्तार कर उसके कब्जे से एक बाइक बरामद की है। इंस्पेक्टर पीजीआई धर्मपाल सिंह ने बताया कि कल्ली पश्चिम स्थित नहर के पास पुलिस टीम ने तेलीबाग निवासी लल्ला पाल व रायबरेली के रोहिनीपुर निवासी सुमित कुमार को गिरफ्तार किया। आरोपियों के कब्जे से चोरी की पांच बाइक बरामद हुई हैं। वहीं, चिनहट इंस्पेक्टर घनश्याम मणि त्रिपाठी ने बताया कि सपना सिटी कॉलोनी के पास से चिनहट के शाहपुर निवासी सोनू कनौजिया को गिरफ्तार किया गया, जिसकी निशानदेही पर चोरी की दो स्कूटी व तीन बाइक बरामद हुई हैं। इंस्पेक्टर आलमबाग धनंजय सिंह ने बताया की गढ़ी कनौरा आरतीनगर निवासी गौरी शंकर अवस्थी को चोरी की एक बाइक के साथ गिरफ्तार किया गया है।