लखनऊ (ब्यूरो)। स्मार्ट सिटी के अंतर्गत अब राजधानी के दो दर्जन से अधिक प्वाइंट्स पर फ्री वाईफाई सुविधा मिलेगी। अभी यह सुविधा करीब 17 प्वाइंट्स पर ही मिल रही थी। अब इसकी संख्या 27 के करीब हो गई है। वहीं दो अन्य स्थानों पर इसे शुरू करने के लिए टेंडर निकाल दिए गए हैं।

लंबे समय से कवायद

नए स्थानों पर फ्री वाई फाई की सुविधा शुरू करने के लिए लंबे समय से कवायद की जा रही थी। पहले इन प्वाइंट्स पर सर्वे कराकर यह देखा गया कि वहां पब्लिक फुटफॉल कितना है। इसके बाद ही वहां यह सुविधा शुरू की गई है।

यहां मिलेगी फ्री वाई फाई की सुविधा

जो लिस्ट सामने आई है, उससे साफ है कि कमता बस स्टैैंड, कैसरबाग बस स्टैैंड, लखनऊ जू, सिविल अस्पताल, बलरामपुर अस्पताल, पीजीआई, केजीएमयू, लखनऊ यूनिवर्सिटी, नेशनल पीजी कॉलेज, भूतनाथ मार्केट, अमीनाबाद मार्केट, आलमबाग मार्केट, हजरतगंज मार्केट, कपूरथला मार्केट, जनपथ मार्केट, गौसनगर, फैजुल्लागंज, बालू अड्डा, छोटी जुगौली, गोमती रिवर एरिया, गांधी सेतु से अंबेडकर सेतु रिवर फ्रंट, झंडवाला पार्क अमीनाबाद, बेगम हजरत महल पार्क, झंडी पार्क लालबाग, राजाराम पाल सिंह पार्क, बटलर पार्क शामिल हैं। वहीं यहियागंज और चौक में फ्री वाईफाई के लिए टेंडर प्रक्रिया शुरू कर दी गई है।

लोगों को बेहतर सुविधा देने के लिए ही उक्त सुविधा शुरू कराई गई है। कई अन्य स्थानों पर भी फ्री वाई फाई की सुविधा शुरू करने के लिए प्लानिंग की जा रही है।

-इंद्रजीत सिंह, सीओओ, स्मार्ट सिटी