लखनऊ (ब्यूरो)। फैजुल्लागंज सेकंड के अंतर्गत आने वाले शिवालय पार्क की कंडीशन गुजरते वक्त के साथ खराब होती जा रही है। आलम यह है कि पिछले लंबे समय से लोग इस पार्क के सौंदर्यीकरण का इंतजार कर रहे हैैं लेकिन अभी तक कोई कदम नहीं उठाया गया है। स्थानीय निवासियों की मांग है कि जल्द से जल्द पार्क का सौंदर्यीकरण कराया जाए, जिससे हर किसी को राहत मिल सके साथ ही बच्चों को खेलने के लिए पर्याप्त स्थान मिले। इसके साथ ही अन्य समस्याएं भी हैैं, जिन्हें तत्काल दूर किए जाने की जरूरत है।

आवारा जानवरों की धमाचौकड़ी

स्थानीय निवासियों की माने तो यह पार्क सात-आठ साल से बदहाली की कंडीशन में है। पार्क के अंदर आवारा जानवरों की मौजूदगी भी रहती है, जिसकी वजह से यहां आने वाले लोगों को खासी परेशानियों का सामना करना पड़ता है। स्थानीय निवासियों का कहना है कि पार्क की स्थिति बेहतर न होने की वजह से कई बार बच्चों को रोड पर खेलने के लिए मजबूर होना पड़ता है। लोगों का कहना है कि पार्क की दीवार टूटी होने के कारण भी आवारा जानवर पार्क में प्रवेश कर जाते हैैं। लोगों की मांग है कि पहले तो पार्क की दीवार का मेंटीनेंस कराया जाना चाहिए साथ ही पार्क के अंदर भी सौंदर्यीकरण कार्य कराए जाने चाहिए। जिससे पार्क की सुविधा का लाभ मिल सके। जब पार्क बेहतर होगा तो साफ है कि मॉर्निंग और इवनिंग वॉक पर जाने वाले लोगों को भी राहत मिलेगी।

लिंक रोड पर भी देना होगा ध्यान

घैला रोड को केशव नगर से जोड़ने वाली लिंक रोड पर भी फोकस किए जाने की जरूरत है। इस रोड की स्थिति भी लंबे समय से खस्ताहाल है। जिसके चलते यहां से गुजरने वाले लोगों को खासी परेशानियों का सामना करना पड़ता है। इसी रूट पर एक सरकारी अस्पताल भी है। इससे खुद अंदाजा लगाया जा सकता है कि लिंक रोड की महत्ता कितनी ज्यादा है। लोगों का कहना है कि जिम्मेदारों को तत्काल इस तरफ ध्यान देने की जरूरत है। अगर यह रोड की स्थिति बेहतर हो जाती है तो यहां से गुजरने वाले वाहन सवारों को तो राहत मिलेगी ही साथ में जाम की समस्या से भी निजात मिल जाएगी।

वेस्ट कलेक्शन पर फोकस

शहर के अन्य इलाकों की तरह ही यहां भी शत प्रतिशत घरों को वेस्ट कलेक्शन व्यवस्था से कनेक्ट किए जाने की जरूरत है। अभी तो स्थिति चिंताजनक है। घरों से प्रॉपर वेस्ट न उठने की वजह से लोगों को इधर-उधर वेस्ट फेंकने के लिए मजबूर होना पड़ता है। लोगों का कहना है कि अगर घरों से वेस्ट उठने लगे तो राहत मिलेगी। इसके साथ ही एरिया में स्वच्छता भी बरकरार रहेगी।

ये कदम उठाए जाएं

1-पार्क का सौंदर्यीकरण

2-वेस्ट कलेक्शन की सुविधा

3-लिंक रोड पर फोकस

4-नियमित सफाई

बोले लोग

पार्क की कंडीशन को तत्काल बेहतर किए जाने की जरूरत है। लंबे समय से पार्क बदहाली का शिकार है, जिससे समस्या होती है।

ममता त्रिपाठी

पार्क के अंदर आवारा जानवरों की धमाचौकड़ी रहती है। जिसकी वजह से पार्क आने वाले लोगों को परेशानियों का सामना करना पड़ता है।

अखिलेश अवस्थी

अगर पार्क की कंडीशन बेहतर हो जाए तो साफ है कि स्थानीय निवासियों को बड़ी राहत मिलेगी। इसके साथ ही बच्चों को खेलने के लिए प्रॉपर जगह मिल जाएगी।

गुड़िया सिंह

प्रमुख मार्गों की कंडीशन पर भी ध्यान दिए जाने की जरूरत है। इसके साथ ही वेस्ट कलेक्शन व्यवस्था भी बेहतर होनी चाहिए।

जय दयाल शर्मा

आवारा जानवरों की धरपकड़ के लिए अभियान चलाए जाने की जरूरत है। कई बार आवारा जानवरों की वजह से हादसे भी होते हैैं।

राकेश पांडेय

सोशल मीडिया कमेंट्स

1-हमारे एरिया में भी वेस्ट कलेक्शन की स्थिति खराब है। नगर निगम को वेस्ट कलेक्शन व्यवस्था बेहतर करनी होगी।

अमित, अमौसी

2-जलनिकासी की तरफ ध्यान देने की जरूरत है। लंबे समय से इस सुविधा का इंतजार करना पड़ रहा है।

वेद सिंह, अयोध्या रोड

3-खाली प्लॉट कूड़ाघर में तब्दील हो चुके हैैं। इसकी वजह से संक्रामक बीमारियों के फैलने का खतरा मंडराता रहता है।

रमेश, गोमती नगर

4-नालियों की नियमित सफाई के साथ वेस्ट कलेक्शन की सुविधा पर ध्यान दिए जाने की जरूरत है।

अनुज, आशियाना