लखनऊ (ब्यूरो)। एक तरफ जहां बिजली की दरों में बढ़ोत्तरी की तैयारी की जा रही है, वहीं दूसरी तरफ पावर कारपोरेशन ने प्रस्तावित कास्ट डेटा बुक में उपभोक्ता सामग्रियों की दरों में 15 से 20 प्रतिशत तक बढ़ोत्तरी का प्रस्ताव दिया है। अगर यह प्रस्ताव लागू हुआ तो बिजली कनेक्शन लेना महंगा हो जाएगा। जिसका सीधा भार उपभोक्ताओं की जेब पर पड़ेगा। 25 जनवरी को सप्लाई कोड रिव्यू पैनल सब कमेटी की बैठक होगी, जिसमें अंतिम निर्णय लिया जाएगा। वहीं, पावर कारपोरेशन के प्रस्ताव को लेकर उपभोक्ता परिषद की ओर से विरोध दर्ज कराया गया है।

2019 के बाद नई कास्ट डेटा बुक का प्रस्ताव

वर्ष 2019 के बाद एक बार फिर नई कास्ट डाटा बुक का प्रस्ताव उप्र पावर कारपोरशन की तरफ से विद्युत नियामक आयोग में दाखिल किया गया है। उसको अंतिम रूप देने के लिये 25 जनवरी को इलेक्ट्रिसिटी सप्लाई कोड रिव्यू पैनल सब कमेटी की बैठक विद्युत नियामक आयोग में 12 बजे से होगी। बता दें कि कास्ट डाटा बुक की दरों के आधार पर ही नये बिजली कनेक्शन की दरें व एस्टीमेट तैयार होते हैैं। पावर कारपोरेशन की तरफ से जो कास्ट डाटा बुक प्रस्तावित की गई है, उसमें उपभोक्तावार अलग-अलग सामग्रियों की दरें 15 से 20 प्रतिशत बढ़ोत्तरी के साथ प्रस्तावित की गई है।

नियामक आयोग चेयरमैन से की मुलाकात

उप्र राज्य विद्युत उपभोक्ता परिषद के अध्यक्ष व सप्लाई कोड रिव्यू पैनल सब कमेटी के सदस्य अवधेश कुमार वर्मा ने विद्युत नियामक आयोग चेयरमैन आरपी सिंह से मुलाकात की और कहा वर्तमान में प्रदेश की जनता पर कोई भार न पड़े, इसे ध्यान में रखते हुए आयोग को उपभोक्ता हित में निर्णय लिया जाना चाहिये। जिस पर आयोग चेयरमैन ने उपभोक्ता परिषद अध्यक्ष को आश्वस्त किया कि सब कमेटी की बैठक में सभी बिंदुओं पर चर्चा के उपरांत उपभोक्ता हित में नियमों के अनुकूल निर्णय लिया जायेगा। इस बार आयोग देश के दूसरे राज्यों की दरों का भी अध्ययन कर नई कास्ट डाटा बुक को अंतिम रूप देगा, जिसमें प्रदेश की जनता का विशेष ध्यान रखा जायेगा।

प्रस्तावित उपभोक्ता सामग्री की प्रमुख दरें

उपभोक्ता सामग्री वर्तमान दर (रु.) प्रस्तावित दर (रु.)

25 केवीए ट्रांसफार्मर 56,780 59,364

63 केवीए ट्रांसफार्मर 1,04,596 1,13,162

100 केवीए ट्रांसफार्मर 1,36,710 1,60,639

250 केवीए ट्रांसफार्मर 3,93,067 5,02,227

400 केवीए ट्रांसफार्मर 6,19,236 7,79,046

8.5 मीटर पीसीसी पोल 2,721 2,517

एसटी पोल 11 मीटर 15,049 19,141

पीसीसी पोल 9 मीटर 4,671 4,744

सिंगल फेज प्री पेड मीटर 6,016 6,016

थ्री फेज प्री पेड मीटर 11,341 11,341

सिंगल फेज इलेक्ट्रानिक मीटर 872 1,070

थ्री फेज इलेक्ट्रानिक मीटर 2,921 2,017

लेबर ओवर हेड चार्ज ग्रामीण 2 किलोवाट 150 178

लेबर ओवर हेड चार्ज 5 किलोवाट से कम 398 455

सिक्योरिटी चार्ज में कोई बढ़ोत्तरी नहीं

उप्र राज्य विद्युत उपभोक्ता परिषद के अध्यक्ष का कहना है कि भले ही पावर कारपोरेशन ने इस बार प्रोसेसिंग फीस, सिक्योरिटी चार्ज में कोई बढ़ोत्तरी प्रस्तावित नहीं की है, लेकिन उपभोक्तावार सामग्रियों की दरों में कहीं-कहीं बहुत ज्यादा विसंगति है। जिस पर उपभोक्ता परिषद सब कमेटी की बैठक में उपभोक्ताओं के हित में पूरी बात रखेगा। उपभोक्ता परिषद अध्यक्ष का मानना है कि उपभोक्ता सामग्रियों की दरों में काफी गिरावट आई है, जिसके आधार पर कास्ट डाटा बुक की दरें कम होनी चाहिये। उपभोक्ता परिषद अनेकों साक्ष्य आयोग के सामने पेश कर दरों को कम कराने के लिये पूरा जोर लगायेगा।