लखनऊ (ब्यूरो)। विकासनगर थाने में एक छात्रा ने अपनी भाभी के खिलाफ एफआईआर दर्ज कराई है ।छात्रा का आरोप है कि भाभी ने उसकी फोटो का गलत इस्तेमाल कर एक अश्लील वीडियो बनाया लिया। इसके बाद परिचितों को व्हाट्सएप के जरिए भेज दिया। पुलिस ने मामला दर्ज कर जांच पड़ताल शुरू कर दी है।

स्क्रीनशॉट लेकर तैयार किया वीडियो

इंस्पेक्टर शिवानंद मिश्र ने बताया कि सेक्टर 8 निवासिनी युवती ने अपनी भाभी वंदना गौतम के खिलाफ गंभीर धाराओं में प्राथमिकी दर्ज करवाई है। पीडि़ता ने बताया कि वह एक निजी शैक्षिक संस्थान से प्रतियोगी परीक्षाओं की तैयारी कर रही है। आरोप है कि भाभी ने व्हाट्सएप स्टेटस से उसकी फोटो का स्क्रीनशॉट लेकर एक अश्लील फोटो वीडियो तैयार कर लिया। जिसके बाद छात्रा को बदनाम करने की नीयत से परिचितों को भेज दिया। भाभी की करतूत उजागर होने पर छात्रा ने विरोध किया तो वह सोशल मीडिया पर वीडियो वायरल करने की धमकी देने लगी। इसके बाद छात्रा ने संबंधित थाने में भाभी के खिलाफ केस दर्ज करवाया। इंस्पेक्टर विकास नगर ने बताया कि मामला परिवारिक विवाद से जुड़ा है। जांच-पड़ताल के बाद विधिक कार्रवाई की जाएगी।

*******************************************

महिला ने पड़ोसियों पर दर्ज कराया छेड़छाड़ व मारपीट का केस

बाजारखाला थाने में एक महिला ने अपने पड़ोसियों के खिलाफ छेडख़ानी और मारपीट करने का आरोप लगाते हुए केस दर्ज करवाया है। महिला का आरोप है कि पुराने विवाद के चलते पड़ोसियों ने घर में घुसकर हाथपाई और छेड़छाड़ की। पुलिस ने मामला दर्ज कर जांच पड़ताल शुरू कर दी है।

डीजीपी कार्यालय के आदेश पर दर्ज हुआ केस

इंस्पेक्टर अजय नारायण सिंह ने बताया कि भवानीगंज निवासिनी महिला ने पड़ोसी राजकुमार, राजेश, नन्कई समेत दो महिलाओं के खिलाफ केस दर्ज करवाया है। महिला का आरोप है कि पुराने विवाद को लेकर 15 मार्च की रात करीब 10.30 बजे पड़ोसी उसके घर में जबरन घुस आए और तोड़ फोड़ करने लगे। इसके बाद आरोपियों ने छेडख़ानी कर उसकी जमकर पिटाई की। विरोध करने पर आरोपी उसे जान से मारने की धमकी देकर भाग निकले। महिला ने बताया कि इस संबंध में उन्होंने बाजारखाला थाने में तहरीर दी, लेकिन पुलिस ने कार्रवाई नहीं की। इसके बाद महिला ने डीजीपी कार्यालय में शिकायत की। मामले को संज्ञान में लेते हुए डीजीपी के आदेश पर पुलिस ने मामला दर्ज किया। इंस्पेक्टर ने बताया कि घटना की गहनता से जांच कर आगे की कार्रवाई शुरू कर दी गई है।