लखनऊ (ब्यूरो)। विभूतिखंड एरिया में एक ऑटो ड्राइवर व उसके साथी ने एक युवती से गैैंगरेप किया। सवारी के तौर पर ऑटो में बैठी युवती को सुनसान जगह पर ले जाकर उससे तीन घंटे तक गैैंगरेप किया। इस दौरान उसके साथ काफी बर्बरता भी की। युवती के विरोध करने पर भारी चीज से उसके सिर पर वार भी किया, जिससे वह घायल हो गई। तीन घंटे बाद उसे हुसडिय़ा चौराहे के पास फेंक कर फरार हो गए। युवती ने 112 नंबर की गाड़ी में मौजूद पुलिस कर्मियों से मदद मांगी। यह घटना शनिवार देर शाम की है। हालत ज्यादा खराब होने पर युवती घर चली गई और रविवार को उसने विभूतिखंड थाना में एफआईआर दर्ज कराई। पुलिस युवती की बताई जगहों पर आरोपियों की तलाश में सीसीटीवी फुटेज खंगाल रही है।

ट्यूशन पढ़ाकर लौट रही थी युवती

हुसैनगंज के तिलपुरवा इलाके में रहने वाली युवती बच्चों को ट्यूशन पढ़ाती है। शनिवार को वह 4.30 बजे पढ़ाने विभूतिखंड गई थी। वहां से 6.45 बजे वह घर वापस जाने के लिए विभूतिखंड स्थित फायर स्टेशन के पास खड़ी हुई। तभी एक ऑटो उसके पास आकर रुका और चारबाग की तरफ जाने की बात पूछने पर वह उसमें सवार हो गई। ऑटो में ड्राइवर के अलावा एक और युवक बैठा था। कुछ दूर चलने के बाद ऑटो ड्राइवर गलत रास्ते पर जाने लगा।

तीन घंटे तक करते रहे गैैंगरेप

युवती का कहना है कि गलत रास्ते पर ऑटो ले जाने पर उसने विरोध किया और शोर मचाना शुरू कर दिया। ऑटो ड्राइवर सुनसान रास्ते में अंधेरे की तरफ ले गया और युवक ने उसका मोबाइल फोन भी छीन लिया। युवती के विरोध करने पर दोनों ने किसी भारी चीज से उसके सिर पर वार किया, जिससे वह सीट पर गिर गई। युवती का आरोप है कि दोनों युवकों ने तीन घंटे तक उसके साथ गैैंगरेप किया और इस दौरान बर्बरता भी की।

पंप पर सीएनजी भी भरवाई

तीन घंटे तक बर्बरता करने के बाद दोनों युवक सीएनजी पंप गए। जहां एक युवक ने गाड़ी से युवती को उतार कर उसे पकड़े रखा जबकि ऑटो ड्राइवर ने पंप मेें जाकर सीएनजी भी भरवाई। उसके बाद दोनों उसे गाड़ी में बैठाकर हुसडिय़ा चौराहे पर लेकर आए। दोनों ने गैैंगरेप की बात किसी को बताने पर जान से मारने की धमकी दी और चलती गाड़ी से रोड पर फेंक कर फरार हो गए।

खंगाले जा रहे सीसीटीवी फुटेज

कुछ दूर पर 112 नंबर की पुलिस की गाड़ी खड़ी थी। लडख़ड़ाते हुए युवती पुलिस कर्मियों के पास पहुंची और उन्हें आपबीती सुनाई। पुलिस कर्मियों ने उसकी मदद की और जहां से उसे ऑटो में बैठाया गया था वहां भी लेकर गए। उसकी हालत ज्यादा खराब थी। उसे एफआईआर दर्ज कराने की सलाह दी। हालत ज्यादा खराब होने युवती घर चली गई और रविवार को पहले उसने 1090 पर कॉल की और फिर सलाह पर विभूतिखंड थाना जाकर एफआईआर दर्ज कराई। पुलिस ने एफआईआर दर्ज कर युवती को मेडिकल परीक्षण के लिए भेजा। पुलिस युवती की बताई जगहों पर लगे सीसीटीवी फुटेज खंगाल रही है ताकि आरोपियों को पकड़ा जा सके।