लखनऊ (ब्यूरो)। दुबग्गा थाना क्षेत्र के हरदोई रोड स्थित शाही मार्केट में बुधवार सुबह आग लग गई। देखते ही देखते आग ने विकराल रूप धारण कर लिया। सूचना मिलते ही फायर ब्रिगेड के जवान वहां पहुंचे और एक घंटे के अंदर आग पर काबू पा लिया।

आग लगने से फंस गए लोग

दो मंजिला शाही मार्केट में शाही फर्नीचर, मेडिकल स्टोर, पेंट की दुकान और ग्रासरी स्टोर पहली मंजिल पर है। बेसमेंट में न्यू नेशनल अस्पताल है। अस्पताल में कई मरीज और स्टाफ मौजूद था। आग लगने के चलते कई लोग इमारत में ही फंस गए।

चार लोगों को बचाया गया

चौक एफएसओ आरके यादव ने बताया कि शाही ग्रासरी स्टोर में शार्ट सर्किट से आग लगी थी। दुकान बंद होने के कारण आग बुझाने में दिक्कतें आईं। धुआं अधिक होने के कारण अस्पताल को खाली कराया गया। दूसरी मंजिल पर इनामुल हुसैन, उनकी पत्नी आतिया, भाई नूर आलम और मां अकलीमा फंस गई थीं, जिन्हें सीढ़ी की मदद से नीचे उतारा गया। एक बकरी को भी रेस्क्यू कर बचाया गया।

नहीं थे आग बुझाने के उपकरण

विजय कुमार सिंह के अनुसार मार्केट में फायर फाइटिंग सिस्टम नहीं थे। अगर आग पर समय रहते काबू न पाया जाता तो अस्पताल होने के कारण बड़ा हादसा भी हो सकता था। फायर फाइटिंग उपकरण क्यों नहीं थे, इसकी जांच कर दोषियों के खिलाफ कार्यवाही की मांग की जाएगी। आग बुझाने में चौकी की तीन गाडिय़ों के साथ ही आग को बुझाने के लिए चौक फायर स्टेशन की तीन, हजरतगंज फायर स्टेशन की दो दमकल व एक प्लेट-फार्म दमकल और एक-एक इंदिरानगर व बीकेटी फायर स्टेशन की दमकल को बुलाया गया था।

रेस्टोरेंट में गुडग़ुड़ा रहे थे हुक्का

शाहनजफ रोड में हाला कांप्लेक्स में क्रॉश रोड रेस्टोरेंट में हुक्का बार चलाए जाने की सूचना पर जब पुलिस पहुंची तो वहां कई लोग हुक्का पीते मिले। इस पर रेस्टोरेंट के मैनेजर संग 9 लोगों को गिरफ्तार कर लिया गया। वहीं 8 हुक्का व अन्य सामान बरामद किया गया। गोरखपुर निवासी देवेंद्र कुमार गुप्ता हजरतगंज के शाहनजफ रोड में हाला कांप्लेक्स में स्थित क्रॉश रोड रेस्टोरेंट चलाते हैं। रेस्टोरेंट में हुक्का बार चलाया जा रहा था। शिकायत पर पुलिस ने मौके से 8 हुक्का व फ्लेवर बरामद किए हैं। रेस्टोरेंट के मैनेजर अवधेश शुक्ला निवासी रुदौली फैजाबाद संग हुक्का पीने वाले अन्य 9 लोगों को हिरासत में लिया गया है। हुक्का बार को सील कर दिया गया है।