लखनऊ (ब्यूरो)। ग्लोबल इंवेस्टर्स समिट और जी-20 में आने वाले अतिथियों का शानदार वेलकम किया जाएगा। एयरपोर्ट से लेकर वृंदावन योजना और आईजीपी तक उनके वेलकम के लिए शानदार इंतजाम किए गए हैैं। जो तैयारियां की गई हैैं, उससे साफ है कि फूलों की खुशबू के साथ उनका वेलकम किया जाएगा साथ ही उन्हें लखनवी संस्कृति से भी रूबरू कराया जाएगा।

फ्लावर गैलरी रहेगी आकर्षण का केंद्र

अतिथियों के वेलकम के लिए वृंदावन योजना में तीन प्रकार की फ्लावर गैलरी भी सजाई गई है। जिसमें देशी-विदेशी किस्म के फूल लगाए गए हैैं। इसके साथ ही वृंदावन और आईजीपी में फूलों से बनी कलाकृतियां और रंगोली भी बनाई जा रही है। शहीद पथ पर भी दोनों तरफ मिलाकर करीब एक लाख पौधे लगाए जाने का काम शुरु कर दिया गया है, ताकि अतिथियों के मन में राजधानी की स्वच्छ छवि बन सके।

पुराने लखनऊ को भी चमकाया गया

इंवेस्टर्स समिट हो या जी-20 में आने वाले अतिथि, पुराने लखनऊ भी जरूर जाएंगे। इसे ध्यान में रखते हुए पुराने लखनऊ को भी नई शक्ल देने का काम शुरू कर दिया गया है। यहां पर नगर निगम की ओर से स्मार्ट सिटी के अंतर्गत धरोहरों के आसपास विशेष सफाई अभियान चलाया जा रहा है साथ ही यहां भी रंगोली इत्यादि बनाई जाएगी, ताकि अतिथियों को वेलकम शानदार तरीके से हो सके। वहीं दूसरी तरफ, यहां पर आकर्षक बग्गी इत्यादि की भी व्यवस्था रहेगी, जिससे अतिथि एक धरोहर से दूसरी धरोहर के पास जा सकेंगे। धरोहरों की तरफ जाने वाले लिंक मार्ग को भी संवारा जा रहा है, जिससे अतिथियों को किसी भी तरह की समस्या का सामना न करना पड़े।

90 प्रतिशत तैयारियां पूरी

दोनों इवेंट्स की तारीख नजदीक आ गई है। इसे ध्यान में रखते हुए विभागों की ओर से 90 प्रतिशत तैयारियां पूरी कर ली गई हैैं। प्रयास यही है कि दो दिन के अंदर सभी तैयारियों को पूरा कर लिया जाए। शहीद पथ से लेकर आईजीपी तक आने वाले मार्गों पर आकर्षक लाइटिंग और सुरक्षा के विशेष इंतजाम किए गए हैैं। लोहिया पथ की बात करें तो यहां के भी डेकोरेशन के लिए स्पेशल प्रोजेक्ट बनाया गया है और इसके आधार पर ही डेकोरेशन का काम भी किया गया है। यहां पर मुख्य आकर्षण पोल लाइटिंग के साथ ही समता मूलक चौराहे पर लगाया गया लड़ाकू विमान का मॉडल है। लोहिया पथ के दोनों तरफ नए पौधे भी लगाए जा रहे हैैं। रायबरेली रोड स्थित तेलीबाग इलाके में फुटपाथ पर अतिक्रमण करके लगने वाली दुकानों को भी हटवा दिया गया है।

गमले हो रहे चोरी

नगर निगम की ओर से वृंदावन योजना और अन्य प्वाइंट्स पर लगाए गए गमले चोरी हो रहे हैैं। अभी तक 50 से अधिक गमले चोरी हो चुके हैैं। इसके साथ ही चार लोहे के बड़े स्टाइलिश स्टैैंड पर भी चोरों ने हाथ साफ कर दिए हैैं। जिसके बाद नगर निगम की ओर से निरीक्षण टीमें लगाई गई हैैं, जो रात में उन सभी प्वाइंट्स पर निरीक्षण कर रही हैैं, जहां से गमले चोरी हो चुके हैैं।