लखनऊ (ब्यूरो)। स्टॉल में मौजूद सीएसआईआर के वैज्ञानिक डॉ रुशिकेष ने बताया कि कोविड काल में लगभग हर घर में काढ़े का यूज किया गया है। अगर इस पौधे की एक पत्ती को काढ़े में डाल दी जाए तो कितना भी तेज बुखार हो, धीरे-धीरे कंट्रोल में आ जाएगा साथ ही अल्सर संबंधित समस्या भी इससे समाप्त हो सकती है।

पामारोजा की भी खास विशेषता

स्टॉल में पामारोजा का भी पौधा लगाया गया है। इसकी खास बात यह है कि इससे निकलने वाले तेज का यूज मसाज सेंटर्स पर किया जाता है। इससे बॉडी खासी रिलेक्स होती है।

सिट्रोनिला पौधा भी खास

इस समय लगभग सभी लोग मच्छरों से परेशान हैं। स्टॉल में मौजूद वैज्ञानिकों की माने तो अगर इस पौधे को घर में लगा दिया जाए तो इसकी खूशबू से ही मच्छर भाग जाएंगे। इस पौधे की लाइफ करीब पांच साल होती है।