- यूजी और पीजी कोर्सेस में मिलाकर आए रिकॉर्ड 60 हजार आवेदन

- कोरोना के कारण आस-पास के जिलों से भी खूब आए आवेदन

<- यूजी और पीजी कोर्सेस में मिलाकर आए रिकॉर्ड म्0 हजार आवेदन

- कोरोना के कारण आस-पास के जिलों से भी खूब आए आवेदन

LUCKNOW: lucknow@inext.co.in

LUCKNOW: कोरोना संक्रमण के कारण स्टूडेंट्स पढ़ाई के लिए दूर के शहरों में नहीं जाना चाहते हैं। लखनऊ यूनिवर्सिटी में एडमिशन के लिए आए रिकॉर्डतोड़ आवेदन कुछ इसी ओर इशारा कर रहे हैं। एलयू में अब तक एडमिशन के लिए करीब म्0 हजार से अधिक आवेदन आ चुके हैं। जिसमें यूजी के लिए करीब ब्ख्,ख्क्ख् हजार और पीजी कोर्सेस के लिए करीब क्7,70फ् हजार से अधिक आवेदन आए हैं। इससे पहले एलयू में कभी एडमिशन के लिए इतने आवेदन नहीं आए हैं। गौरतलब है कि एलयू में बीते साल करीब फ्भ् हजार आवेदन एडमिशन के लिए आए थे। इस बार यूजी के लिए आए आवेदनों ने पिछले क्0 साल का रिकॉर्ड तोड़ दिया है।

आसपास के जिलों से अधिक आवेदन

कोरोना संक्रमण के कारण राजधानी के आसपास के जिलों के स्टूडेंट्स ने इस बार एडमिशन के लिए दिल्ली या इलाहाबाद की ओर रुख नहीं किया है। एडमिशन के लिए उनकी पहली पसंद एलयू ही बना है। एलयू में इस बार रायबरेली, बाराबंकी, हरदोई, उन्नाव, गोरखपुर, बस्ती से इस बार बंपर आवेदन आए हैं। यहां तक की पूर्वाचल के बलिया और देवरिया से भी खूब आवेदन आए हैं। एलयू प्रशासन के अनुसार पिछले साल फ्भ् से ब्0 हजार के बीच ही कुल आवेदन आए थे, जबकि इस बार ब्ख् हजार के करीब आवेदन सिर्फ यूजी कोर्सेस के लिए आए हैं।

बाक्स

कहां कितने आवेदन

सब्जेक्ट आवेदन सीटें

बीए, बीए ऑनर्स क्0भ्7ब् क्ख्क्0-फ्80

बीकॉम, बीकॉम ऑनर्स क्0889 ब्भ्0-ख्ब्0

बीएससी बायो गु्रप ब्0ख्9 ख्80

बीएससी मैथ्स म्ब्8क् ब्70

बीएससी मैथमेटिक्स ग्रुप म्ब्8क् ब्70

बीवोक रिन्यूएबल एनर्जी म्फ् ख्भ्

बीसीए क्म्क्म् म्0

बीवीए बीएफए भ्89 98

एलएलबी फाइव इयर ब्म्ख्म् क्म्0

यूजी मैनेजमेंट ख्7फ्भ् फ्म्0

बीएलएड ख्क्भ्9 क्ख्0

बाक्स

एमएससी कोर्सेस की अधिक डिमांड

सब्जेक्ट आवेदन सीटें

एमएससी जूलॉजी भ्7ख् भ्0

एमए पॉलिटिकल साइंस भ्म्म् क्ख्0

एमएससी बॉटनी, प्लांट साइंस, माइक्रोबॉयोलॉजी 7भ्8 क्फ्भ्

एमएससी केमिस्ट्री, फॉर्मासूटिकल केमिस्ट्री म्भ्म् क्फ्0

एमएससी फिजिक्स, रिन्यूएबल एनर्जी ब्म्7 97

एमएससी मैथमेटिक म्09 क्भ्0

बाक्स

साल दर साल बढ़ते गए आवेदन

वर्ष आवेदन

ख्0ख्0 म्0,000 के करीब

ख्0क्9 फ्भ्,000 के करीब

ख्0क्8 फ्ख्,000 के करीब

ख्0क्7 ख्8,000 के करीब

कोट

कोरोना के कारण स्टूडेंट्स अपने शहर या आसपास ही पढ़ने में दिलचस्पी दिखा रहे हैं। वहीं अधिक आवेदन आने का एक बड़ा कारण यह भी है कि स्टूडेंट्स एनालिसिस करके आवेदन कर रहे हैं। वे ऐसे संस्थान से पढ़ाई करना चाहते हैं, जहां उन्हें क्वॉलिटी एजुकेशन के साथ रिसर्च और इनोवेशन की पूरी सुविधा मिले।

प्रो। आलोक कुमार राय, वीसी, एलयू