लखनऊ (ब्यूरो)। निगोहा क्षेत्र में मंगलवार तड़के अपनी मां को बहन के घर से लाने जा रहे बाइक सवार युवक की सड़क हादसे में दर्दनाक मौत हो गई। उसकी बाइक सामने से आ रही तेज रफ्तार बाइक से भिड़ गई। इस हादसे में दो बाइक सवारों की मौके पर मौत हुई, दूसरा बाइक सवार सब्जी मंडी जाने के लिए घर से निकला था। हादसा निगोहा के मदा खेड़ा इलाके में हुआ।

पूजा में शामिल होने गई थीं मां

पुलिस के मुताबिक, मोहनलालगंज स्थित फतेह खेड़ा के रहने वाले ब्रह्मा प्रजापति (20) की मां शिवपति देवी अपनी बहन की बेटी के घर दरसुआ सिसेंडी में थीं। वह पूजा में शामिल होने वहां गई थीं, जिन्हें लेने के लिए ब्रह्मा बाइक से मंगलवार सुबह जा रहा था। वहीं, चौपई असोहा उन्नाव का रहने वाला आदित्य विश्वकर्मा (20) निगोहा सब्जी मंडी मदा खेड़ा में सब्जी बेचने का काम करता था। वह भी बाइक से मंडी जा रहा था। तभी मदा खेड़ा के पास तेज रफ्तार दोनों बाइकों में भिड़ंत हो गई।

मृतकों के मोबाइल से मिली सूचना

टक्कर इतनी जोर की थी कि दोनों की मौके पर ही मौत हो गई। दर्दनाक हादसा देखकर आसपास के लोगों ने पुलिस को सूचना दी। मौके पर पहुंची पुलिस ने दोनों के शव को अपनी सुपुर्दगी में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया। मृतकों के पास मिले मोबाइल फोन से घरवालों को सूचना दी गई। सूचना मिलने पर दोनों घरों में हाहाकार मच गया। भाई धर्मेंद्र ने बताया कि आदित्य विश्वकर्मा चार भाइयों में सबसे छोटा था। घर में पिता ओमप्रकाश और मां कांति देवी हैं। वहीं दूसरी तरफ , ब्रह्मा प्रजापति के बड़े भाई अजीत ने बताया कि उनके पिता बाबूलाल की पहले ही मौत हो चुकी है।

***********************************

तेज रफ्तार डाला ने चाचा-भतीजे को कुचला, मौत

गुडंबा इलाके में इंटीग्रल अस्पताल के पास सोमवार देर रात तेज रफ्तार डाला ने पैदल चल रहे 13 वर्षीय मोहित और उसके चाचा वृंदा को कुचल दिया। हादसे में दोनों की मौत हो गई। हादसे में मृत वृंदा के बड़े भाई रामपाल गौतम ने बताया कि वह मूलरूप से सीतापुर के तम्बौर नवीनगर इस्माइलगंज के रहने वाले हैं। भाई गुडंबा के चेतनपुरवा में किराए के मकान में रहता है। रामगोपाल के मुताबिक, उनकी पत्नी रामदेवी की कुछ दिन से तबियत खराब है। वह ट्रामा सेंटर में भर्ती हैं। भाई और बेटा दोनों सोमवार रात करीब 11 बजे पैदल अस्पताल जाने के लिए निकले थे। इस बीच अर्धाना होटल के पास पीछे से आए तेज रफ्तार डाला ने उन्हें कुचल लिया। हादसे में बेटे मोहित की मौके पर मौत हो गई। भाई वृंदा को इंटीग्रल अस्पताल ले जाया गया, जहां इलाज के दौरान उसकी मौत हो गई।