लखनऊ (ब्यूरो)। केजीएमयू के प्रवक्ता डॉ। सुधीर सिंह के मुताबिक ओपीडी सेवाएं बंद रहेंगी। इमरजेंसी और इमरजेंसी ओटी सेवा जारी रहेंगी। सभी डॉक्टर्स को अलर्ट मोड पर रहने को कहा गया है। पीजीआई के सीएमएस डॉ। गौरव अग्रवाल ने बताया कि चुनाव वाले दिन ओपीडी और जनरल सर्जरी सेवा बंद रहेंगी। सिर्फ इमरजेंसी सेवाएं जारी रहेंगी। उस दिन की सभी रजिस्ट्रेशन को आगे बढ़ाया गया है। डॉक्टर्स अलर्ट मोड पर रहेंगे। लोहिया संस्थान के सीएमएस डॉ। राजन भटनागर ने बताया कि कोविड कंट्रोल रूम चालू रहेगा और ओपीडी सेवा आधी क्षमता से चलेंगी। इमरजेंसी सेवा पूरी तरह से चलती रहेंगी।

स्पेशल टीम का गठन

सिविल अस्पताल के सीएमएस डॉ। आरपी सिंह के मुताबिक सभी डॉक्टर ऑन कॉल ड्यूटी पर रहेंगी। साथ ही कंटेजेंसी टीम तैयार कर ली गई है। पूरा अस्पताल अलर्ट पर है। इमरजेंसी में ओपीडी में सभी सुविधाएं मिलेंगी। हर विभाग का एक-एक डॉक्टर इमरजेंसी में तैनात रहेगा। एंबुलेंस सेवा भी अलर्ट मोड पर रहेगी। लोक बंधु के एमएस डॉ। अजय शंकर त्रिपाठी के मुताबिक ओपीडी सेवा बंद रहेगी। आर्थो सर्जन और एनेस्थिसिया समेत तीन टीम को लगाया गया है। सभी डॉक्टरों को अलर्ट मोड पर रहने के लिए कहा गया है। बलरामपुर के सीएमएस डॉ। जीपी गुप्ता गुप्ता ने बताया कि बुधवार को चुनाव के मद्देनजर ओपीडी सेवाएं और डायलिसिस यूनिट सेवा बंद रहेगी। लेकिन, इमरजेंसी पूरी क्षमता के साथ चलेगी।

सीएचसी-पीएचसी भी अलर्ट पर

सीएमओ डॉ। मनोज अग्रवाल ने बताया कि चुनाव को देखते हुए सभी सीएचसी और पीएचसी को अलर्ट मोड पर रखा गया है। यहां पर 24 घंटा सभी को अलर्ट रहने के लिए कहा गया है। साथ ही ओपीडी की जगह इमरजेंसी सेवा पूरी तरह से चालू रहेंगी। किसी तरह की कोई समस्या नहीं आने दी जायेगी