- सीएम योगी ने यू-राइज पोर्टल का किया शुभारंभ

- प्राविधिक शिक्षा के उत्थान के लिए सीएम ने दिए 100 करोड़ रुपए

द्यह्वष्द्मठ्ठश्र2@द्बठ्ठद्ग3ह्ल.ष्श्र.द्बठ्ठ

रुष्टयहृह्रङ्ख: सीएम योगी आदित्यनाथ ने गुरुवार को यू-राइज पोर्टल का शुभारंभ किया। प्राविधिक शिक्षा, व्यावसायिक शिक्षा और कौशल विकास विभाग के इस एकीकृत पोर्टल से करीब 20 लाख स्टूडेंट्स इसका लाभ उठा सकेंगे। इस पोर्टल पर स्टूडेंट्स को एक क्लिक पर एडमिशन, फीस, एग्जाम, ट्रेनिंग आदि के साथ रोजगार के अवसरों की जानकारी मिलेगी। कंपनियां भी रोजगार देने के लिए इससे स्टूडेंट्स की डिटेल ले सकेंगी। वहीं सीएम ने इस दौरान दीनदयालय उपाध्याय गुणवत्ता सुधार योजना के तहत दो टेक्निकल यूनिवर्सिटी एवं 14 गर्वनमेंट इंजीनियरिंग कॉलेजों को निर्माण व डिजिटल इंफ्रास्ट्रक्चर के लिए 100 करोड़ रुपये जारी किए।

तीन विभागों ने मिलकर किया तैयार

कार्यक्रम में सीएम ने कहा कि यू-राइज यूनिफाइड रीइमेजिंड इनोवेशन फॉर स्टूडेंट एमपॉवरमेंट देश का पहला एकीकृत पोर्टल है, जिसे तीन विभागों ने मिलकर तैयार किया है। योगी ने कहा कि कोरोना जैसी महामारी जीवन के लिए बड़ी त्रासदी होती अगर हम तकनीक का बेहतर प्रयोग न करते। कार्यक्रम में अपर मुख्य सचिव प्राविधिक शिक्षा राधा एस चौहान व एकेटीयू के वीसी प्रोण् विनय कुमार पाठक मौजूद रहे।