-जॉपलिंग रोड स्थित राज अपार्टमेंट की घटना

-खेलते वक्त लिफ्ट के चैनल में फंस गया था

-फायरकर्मियों ने दीवार काटकर निकाला बाहर, हो चुकी थी मौत

LUCKNOW: हजरतगंज के जॉपलिंग रोड स्थित राज अपार्टमेंट में शनिवार रात खेलते वक्त एक मासूम बच्चा लिफ्ट के चैनल में फंस गया। बदहवास परिजनों ने उसे निकालने की कोशिश की लेकिन, नाकाम रहे। आखिरकार फायर कर्मियों को बुलाया गया। सारी कोशिशें करने के बावजूद नतीजा न निकलता देख फायरकर्मियों ने दीवार काटकर बच्चे को बाहर निकाला। उसे आनन-फानन सिविल हॉस्पिटल ले जाया गया। जहां डॉक्टर्स ने उसे डेड डिक्लेयर कर दिया।

फ्लैट के सामने खेल रहा था

जानकारी के मुताबिक, हजरतगंज के जॉपलिंग रोड स्थित राज अपार्टमेंट की चौथी मंजिल पर फ्लैट नंबर 401 में सुमित अपने परिवार के साथ रहते हैं। सुमित स्टेट बैंक ऑफ इंडिया की मेन ब्रांच में कार्यरत हैं। शनिवार रात सुमित का बेटा अरनव (4) फ्लैट के सामने लॉबी में खेल रहा था। खेलते-खेलते वह लिफ्ट तक जा पहुंचा और चैनल खोलकर लिफ्ट में दाखिल होने लगा। इसी बीच अचानक लिफ्ट नीचे की ओर चल पड़ी और अरनव चैनल व लिफ्ट के बीच में फंस गया। उसकी चीख-पुकार सुनकर बाहर निकले परिजनों व पड़ोसियों ने उसे खींचकर बाहर निकालने की कोशिश की। पर, वे नाकाम रहे।

दीवार काटकर निकाला

आखिरकार पड़ोसियों ने इसकी सूचना फायर कंट्रोल रूम को दी। जानकारी मिलने पर फायर स्टेशन हजरतगंज से फायरकर्मी आनन-फानन राज अपार्टमेंट पहुंचे। उन्होंने भी अरनव को तमाम तरकीबों से बाहर खींचने की कोशिश की। पर, कोई कामयाबी न मिलती देख आखिरकार फायरकर्मियो ने दीवार काटकर अरनव को बाहर निकाला। इस पूरे घटनाक्रम में डेढ़ घंटे का वक्त बीत चुका था। अचेत हो चुके अरनव को आनन-फानन सिविल हॉस्पिटल ले जाया गया। जहां डॉक्टर्स ने उसे डेड डिक्लेयर कर दिया। इंस्पेक्टर विजयमल्ल यादव ने बताया कि परिजनों ने कोई कानूनी कार्रवाई न करने की इच्छा जताई। जिसके चलते शव को उनके परिजनों के सुपुर्द कर दिया।