लखनऊ (ब्यूरो)। लखनऊ यूनिवर्सिटी के फार्मास्यूटिकल साइंसेज में मंगलवार को दो दिवसीय इंटरनेशनल कॉन्फ्रेंस, कॉन्फ्रेंस ऑन ड्रग डेवलपमेंट एंड ड्रग डिलीवरी की शुुरुआत हुई। कार्यक्रम की शुरुआत लखनऊ यूनिवर्सिटी के कुलपति प्रोफेसर आलोक कुमार राय की अध्यक्षता में नए परिसर के विश्वकर्मा ऑडिटोरियम में हुई। इस कार्यक्रम के मुख्य अतिथि डॉ। राजीव सिंह रघुवंशी, ड्रग कंट्रोलर जनरल ऑफ इंडिया रहे। कॉन्फ्रेंस के संयोजक प्रो। पुष्पेंद्र कुमार त्रिपाठी ने सम्मान किया। कार्यक्रम में डॉ। जीएन सिंह, मुख्यमंत्री के वैज्ञानिक सलाहकार उत्तर प्रदेश सरकार व पूर्व डीसीजीआई, विशिष्ट अतिथि के रूप में मौजूद रहे। फ्रांस के प्रो। सर्ज मिगनानी ने अपना कीनोट एड्रेस प्रस्तुत किया। लखनऊ यूनिवर्सिटी कुलपति प्रोफेसर आलोक कुमार राय ने कॉन्फ्रेंस की अहमियत पर चर्चा की। पहले दिन 11 साइंटिफिक सेशन का आयोजन किया गया। 1000 से अधिक प्रतिभागियों ने इस कार्यक्रम में भाग लिया। मुख्य अतिथि ने फार्मा सेक्टर में रिसर्च एवं इनवेस्टमेंट को बढाने के लिए सरकार की विभिन्न योजनाओं से शोध छात्रों को अवगत कराया।
25 से अधिक वक्ता रहे मौजूद
सत्र के पहले मुख्य वक्ता प्रोफेसर डॉक्टर सर्जे (मेडेइरा विश्वविद्यालय, फ्रांस) ने ऑन्कोलॉजी में नवीन नैनोमेडिसिन के रूप में नैनोड्रग्स को विकसित करने के लिए ट्यूनेबल फॉस्फोरस डेंड्रिमर की महत्ता के बारे में बताया। वहीं, प्रोफेसर एस नरसिम्हा मूर्ति (मुख्य वैज्ञानिक अधिकारी, मिसिसिपी, संयुक्त राज्य अमेरिका) ने त्वचा की अवरोधक क्षमता पर हालिया दृष्टिकोण पर अपने विचार रखे। डॉक्टर एन के जैन (पूर्व निदेशक, डॉ। हरी सिंह गौर विश्वविद्यालय, सागर) ने नवीन दवा वितरण प्रणाली के रूप में क्वांटम डॉट्स पर अपने विचार रखे। डॉ। योगेश बाछव (निदेशक एआई क्यूरिस, फ्रीडरिच, जर्मनी के अलावा, सुशांत कुमार श्रीवास्तव (प्रोफेसर, फार्मास्युटिकल इंजीनियरिंग विभाग, आईआईटी बनारस हिंदू विश्वविद्यालय) ने अल्जाइमर रोग के उपचार के लिए बेंजलिपाइपरजीन से जुड़े रोग संशोधित एजेंट की भूमिका का व्याख्यान दिया। इसके अलावा अन्य सत्रों में भी लिपिड-आधारित नैनोमेडिसिन, बायोडेन्ड्रिमर-कॉस्मेटिक अनुप्रयोग के लिए रेस्वेराट्रोल फॉर्मूलेशन जैसे विषयों पर चर्चा की। कॉन्फ्रेंस में देश व विदेश से 25 से अधिक वक्ता ने अपना व्याख्यान दिया।
राज्यपाल के जन्मदिन पर हुई केक कटिंग सेरेमनी
कुलाधिपति व राज्यपाल आनंदीबेन पटेल के जन्मदिन के मौके पर केक काटकर उनका जन्मदिन मनाया गया। इस दौरान सांस्कृतिक कार्यक्रम का भी आयोजन किया गया।
इन्होंने रखे अपने विचार
पैनल डिस्कशन, इन्वेस्टमेंट अपॉर्च्युनिटी इन दा फार्मा पार्क ऑफ उत्तर प्रदेश में डॉ। राजीव सिंह रघुवंशी, ड्रग कंट्रोलर जनरल ऑफ इंडिया, डॉ। आलोक धवन, डायरेक्टर सीबीएमआर, शिव प्रसाद, विशेष सचिव विज्ञान एवं तकनीकी, ए मनीकानंदन आईएएस सीडीओ आगरा, अतुल श्रीवास्तव रीजिनल डायरेक्टर पीएचडी चेम्बर ऑफ कामर्स एवं इंडस्ट्री इंडिया शामिल हुए।