लखनऊ (ब्यूरो)। ग्लोबल इन्वेस्टर्स समिट 2023 में हस्ताक्षरित एमओयू को धरातल पर उतारने के लिए डीएम सूर्य पाल गंगवार की अध्यक्षता में कलेक्ट्रेट सभागार में सोमवार को बैठक हुई। जिसमें उन्होंने निवेशकों एवं उद्यमियों की समस्याओं को सुना और निर्देश दिए कि उद्यम की स्थापना में निवेशकों को जो समस्याएं आ रही हैैं, उन्हें निस्तारित किया जाए।

एमओयू का स्टेटस चेक किया गया

डीएम ने कहा कि उत्तर प्रदेश शासन द्वारा ग्राउंड ब्रेकिंग सेरेमनी का आयोजन प्रस्तावित है, जिसमें इंवेस्टर्स समिट के अंतर्गत प्राप्त निवेश के निवेशकों को धरातल पर लाया जाना है। डीएम द्वारा विभागवार हस्ताक्षरित एमओयू की समीक्षा की गई एवं किस-किस विभाग में कितने एमओयू क्रियांवित होने की स्थिति में हैं, की जानकारी ली गई। सभी विभागों को निर्देशित किया गया कि वे अपने।अपने विभाग से संबंधित एमओयू के क्रियांवयन में आ रही समस्या का निस्तारण कराएं एवं यदि कोई समस्या किसी अन्य विभाग से संबंधित हैं तो उसके संबंध में एक्शन लें।

विस्तार से चर्चा हुई

डीएम द्वारा एक एक निवेशक से प्रोजेक्ट के विषय में विस्तार से चर्चा करते हुए इकाई की आवश्यकता के अनुरूप भूमि विभिन्न विभागों से संबंधित सुविधाओं और समस्याओं को विस्तृत रूप से सुना गया। सभी निवेशकों एवं उद्यमियों को आश्वस्त किया गया कि यदि उनके एमओयू क्रियांवयन के संबंध में कोई समस्या आ रही है तो वह उनसे अथवा डीसी उद्योग से संपर्क करें। डीएम द्वारा एलडीए के अधिकारियों को निर्देशित करते हुए कहा गया कि निवेशकों की सुविधा हेतु मास्टर प्लान के अंतर्गत ऐसी भूमि जो औद्योगिक प्रयोजन हेतु उपलब्ध है की सूची निवेशकों को उपलब्ध करा दी जाए, जिससे एमओयू के क्रियांवयन में उन्हें असुविधा का सामना न करना पड़े। बैठक में सीडीओ रिया केजरीवाल, उपायुक्त उद्योग मनोज चौरसिया आदि मौजूद रहे।