लखनऊ (ब्यूरो)। करीब दो वर्ष के बाद राजधानी में भगवान जगन्नाथ रथ यात्रा बड़े धूमधाम के साथ निकाली गई। यात्रा में ढोल-ताशों के बीच भक्त नाचते-गाते रथ खींचते आगे बढ़ते जा रहे थे। इस दौरान भक्तों का उत्साह देखते ही बन रहा था। श्री श्री जगन्नाथजी रथ यात्रा एवं नवरात्रि मेला प्रबंधन समिति द्वारा शुक्रवार को बड़ी काली जी मंदिर चौक से रथ यात्रा निकाली गई। इस यात्रा में विधायक आशुतोष टंडन व विधायक डॉ। नीरज वोरा यात्रा के संयोजक और पार्षद अनुराग मिश्रा ने भगवान श्री जगन्नाथ की पूजा अर्चना कर रथ का रस्सा खींचा। क्षेत्रीय और दूर-दूर से आये भक्तों ने भी रथ खींचा।

नौका विहार भी करवाया गया

यात्रा में सम्मिलित भक्तों का स्वागत लस्सी, कोल्ड ड्रिंक, शरबत और फूलों से किया गया। चौक चौराहा मराठा समाज की ओर से छप्पन भोग, चौक व्यापार मंडल ने आतिशबाजी व प्रसाद वितरण किया। इसके अलावा आदि गंगा गोमती नदी में भगवान को नौका विहार कराकर दोबारा मां कालीजी के मंदिर में आकर रथ यात्रा संपन्न हुई।

भगवान ने की मेट्रो की सवारी

दूसरी ओर श्रीमद जगन्नाथ रथ यात्रा समिति द्वारा बापू भवन गेट से हलवासिया कोर्ट तक भव्य रथ यात्रा गाजे बाजे के साथ संयोजक डॉ। वेद शुक्ल व डॉ। प्रवीण के नेतृत्व में निकाली गई। रास्ते में भगवान का रथ रस्सों से खींचने के साथ जगह-जगह भक्तों ने स्वागत करने के साथ प्रसाद भी ग्रहण किया। रथ यात्रा से पूर्व भगवान श्री जगन्नाथ को आदि गंगा मां गोमती के जल से स्नान कराकर लखनऊ मेट्रो से सफर कराया गया। एलयू मेट्रो स्टेशन से बापू भवन मेट्रो स्टेशन तक भगवान का पूजन करने के साथ सफर कराया गया। तमाम मेट्रो अधिकारियों व कर्मचारियों ने भी उनका दर्शन किया। इसके अलावा प्राचीन श्री राधाकृष्ण मंदिर प्रांगण लालकुआं से रथ यात्रा आरंभ होकर बंगाली क्लब, भानुमती चौराहा होते हुए वापस नानी मंदिर प्रांगण में संपन्न हुई।

सभी भक्तों ने लिया आशीर्वाद

डालीगंज से श्री जगन्नाथ रथ यात्रा भक्तों ने बड़े हर्षोल्लास के साथ निकाली। रथ पर बलभद्र और सुभद्रा के साथ विराजमान भगवान जगन्नाथ की झांकी का श्रृंगार बहुत सुंदर और भव्य किया गया था। भक्त जयघोष के साथ रथ को श्रद्धापूर्वक और भक्तिभाव से खींचते हुए ले जा रहे थे। इस दौरान रथ यात्रा जहां से भी गुजरा, लोग भगवान जगन्नाथ का आशीर्वाद लेकर खुद को धन्य मान रहे थे।