लखनऊ (ब्यूरो)। संजीव माहेश्वरी उर्फ जीवा का हत्यारोपी विजय यादव उर्फ आनंद तीन दिन के पुलिस रिमांड पर है। आरोपी से पूछताछ के लिए पुलिस ने एक लंबा चिट्ठा तैयार किया है। जिसे लेकर पुलिस आरोपी से सवाल जवाब किए, इस दौरान उसने कई खुलासे किए हैं, पुलिस अब उसे शुक्रवार को अलग-अलग स्थानों पर लेकर जाएगी। इनमें बड़ा चौराहा भी शामिल है, जहां उसने शौचालय में वकील की वेशभूषा धारण करने की बात बताई है। साथ ही विजय को पुलिस जिले से बाहर भी लेकर जा सकती है।

दो मुलाकात के बाद मिली फोटो

पुलिस सूत्रों के अनुसार, पूछताछ में नेपाल में बैठे मास्टरमाइंड से दो मुलाकात के बाद ही उसे जीवा की फोटो दी गई थी की बात सामने आई है। 20 लाख रुपये देने का वादा किया गया था। रिवाल्वर किसने दिया, इस सवाल पर विजय ने चुप्पी साध ली है। साथ ही कई बार अपनी बातों से भी मुकर गया। ऐसे में पुलिस अब उसके बयानों को लेकर वैरिफाई करना शुरू कर दिया है। पुलिस को उसके बयानों पर भी शक हो रहा है।

मनोवैज्ञानिक तरीके से पूछताछ

गुरुवार को पुलिस ने आरोपी विजय से घंटों पूछताछ की, लेकिन आरोपी बार-बार अपने बयान को बदल रहा है। ऐसे में पुलिस अब बयान को वैरिफाई करने के लिए सभी एंगल जा से जांच शुरू कर दी है। इस पूछताछ में पुलिस को कई सारे सुराग भी मिले हैं। पुलिस अब विजय से मनोवैज्ञानिक तरीके से पूछताछ की तैयारी कर रही है। पुलिस की कई टीमें साक्ष्य संकलन में लगाई गई हैं। साजिशकर्ता के बारे में जानकारी जुटाई जा रही है। जेसीपी लॉ एंड ऑर्डर उपेंद्र अग्रवाल के मुताबिक पुलिस टीमें अलग-अलग ङ्क्षबदुओं पर उसके बयान दर्ज कर रही हैं।

पुलिस सवालों की लगाई झड़ी

हत्या के लिए असलहा किसने दिया था? क्या असलहा लेने बिहार गए थे? हत्या के पीछे किसकी साजिश है। साजिशकर्ता का नाम क्या है?सुपारी के लिए एडवांस में कितनी रकम दी गई थी? रुपये नकद लिए थे या खाते में? रकम का इस्तेमाल कहां किया और किसे दिया? वकील की वेशभूषा में किन लोगों ने तैयार करवाया था? असलहा लेकर किस गेट से प्रवेश किया था? हत्या के समय कचहरी में तुम्हारे कितने साथी मौजूद थे? फोन और सिम कार्ड किसने दिलाया था?मोबाइल फोन से डाटा क्यों डिलीट किया? किसके इशारे पर अतीफ और असलम का नाम लिया? पहली बार असलम से कहां मुलाकात हुई थी? आदि सवालों के जवाब किए।