लखनऊ (ब्यूरो)। नई योजनाओं में जमीन का अड़ंगा न आए, इसके लिए प्राधिकरण की ओर से बड़ा कदम उठाने की तैयारी की गई है। यह कदम लैैंड बैैंक तैयार करने से जुड़ा है। प्राधिकरण की ओर से निर्णय लिया गया है कि प्रस्तावित तीन नई योजनाओं के लिए अभी से ही लैैंड बैैंक तैयार कराया जाएगा, जिससे योजनाओं के लांच होने के बाद जमीन संबंधी समस्या न आए। वीसी की ओर से इसके लिए अलग-अलग योजनाओं के लिए कमेटी भी बनाई गई है, जिसने अपना काम भी शुरू कर दिया है।

यहां की जमीन अर्जित

एलडीए की मोहान रोड योजना की बात की जाए तो ग्राम प्यारेपुर व कलियाखेड़ा की भूमि अर्जित की जा चुकी है। इसके साथ ही वेलनेस सिटी और आईटी सिटी योजना के लिए भी लैैंड बैैंक तैयार करने का काम शुरू कर दिया गया है। इन योजनाओं में भूमि अर्जन व स्थल पर विकास कार्यों का इंप्लीमेंटेशन प्रभावी तरीके से हो। इसके लिए अधिकारियों व कर्मचारियों की सदस्यता में अलग-अलग कमेटी बनाई गई है और सभी कमेटियों की मॉनीटरिंग वीसी स्तर से की जाएगी। भूमि अर्जन के प्रस्तावों को शासन स्तर पर पैरवी करके शीघ्र स्वीकृत कराने की जिम्मेदारी अपर सचिव ज्ञानेन्द्र वर्मा की अध्यक्षता में उप सचिव माधवेश कुमार तथा अधिशासी अभियंता अवनीन्द्र कुमार सिंह को सौंपी गयी है।

इस तरह तैयार होगा लैैंड बैैंक

1-वेलनेस सिटी

वेलनेस सिटी के लिए भूमि अर्जन तथा विकास कार्यों के इंप्लीमेंटेशन के लिए प्रोजेक्ट इंप्लीमेन्टेशन यूनिट के सदस्य राकेश श्रीवास्तव, विशेष कार्याधिकारी श्रद्धा चौधरी, अधिशासी अभियंता केके बंसला व सहायक अभियंता राकेश प्रताप को जिम्मेदारी दी गई है। टीम के सदस्य योजना एरिया में निरीक्षण कर जमीन की उपलब्धता पर फोकस करेंगे साथ ही अपनी रिपोर्ट वीसी को देंगे।

2-आईटी सिटी

आईटी सिटी के लिए भूमि अर्जन तथा विकास कार्यों के इंप्लीमेंटेशन के लिए प्रोजेक्ट इंप्लीमेंटेशन यूनिट के सदस्य राकेश श्रीवास्तव, विशेष कार्याधिकारी श्रद्धा चौधरी, अधिशासी अभियंता अवनीन्द्र कुमार सिंह को जिम्मेदारी दी गई है।

3-मोहान रोड योजना

मोहान रोड योजना के लिए विशेष कार्याधिकारी प्रिया सिंह, तहसीलदार शशिभूषण पाठक, अधिशासी अभियंता नवनीत शर्मा, सहायक अभियंता राहुल वर्मा इत्यादि को लैंड बैैंक तैयार करने संबंधी जिम्मेदारी दी गई है।

सर्वे का काम शुरू

जिन टीमों का गठन किया गया है, उनकी ओर से अपनी अपनी योजनाओं में सर्वे का काम शुरू कर दिया गया है। टीम की ओर से किसानों से वार्ता भी की जा रही है। जिससे समय से जमीन संबंधी क्लीयरेंस मिल सके। प्राधिकरण प्रशासन का प्रयास यह है कि वेलनेस सिटी और आईटी सिटी में जल्द से जल्द काम शुरू कर दिया जाए। जिससे प्रस्तावित योजनाओं को निर्धारित समय में पूरा किया जा सके।

दोनों तरह के प्रोजेक्ट

एलडीए की ओर से अपनी प्रस्तावित योजनाओं में कॉमर्शियल प्लॉट्स के साथ आवासीय फ्लैट की भी सुविधा लाई जा रही है। इसकी वजह से प्राधिकरण को अधिक जमीन की जरूरत होगी। इसे ध्यान में रखते हुए प्राधिकरण प्रशासन की ओर से लैैंड बैैंक बनाने की तैयारी की गई है।