लखनऊ (ब्यूरो)। गुडंबा एरिया स्थित स्पोर्ट्स कॉलेज के पास दिखा तेंदुआ फिलहाल अभी पकड़ा नहीं जा सका है। वन विभाग द्वारा उसे पकड़ने के लिए कांबिंग जरूर की जा रही है लेकिन अभी तक टीम को सफलता नहीं मिली है। तेंदुए के न पकड़े जाने से स्थानीय लोगों में खासी दहशत है। वन विभाग की ओर से भी अपील की गई है कि घरों से बाहर अकेले न निकलें और हाथ में टार्च जरूर रखें। अगर कहीं तेंदुआ दिखे तो तत्काल वन विभाग को 7839434285 नंबर पर सूचित करें।

शनिवार रात दिखा था तेंदुआ

गुडंबा थाना क्षेत्र के अंतर्गत स्थित स्पोर्ट्स कॉलेज के पास शनिवार रात करीब 9.30 बजे तेंदुआ देखे जाने की सूचना मिली थी। पहले एक कार सवार युवक ने तेंदुए को देखा था और गुडंबा थाने को सूचित किया था। इसके बाद पुलिस मौके पर पहुंची थी और तेंदुए की पुष्टि होने के बाद वन विभाग की टीम भी मौके पर आ गई थी। कुकरैल रेंज के क्षेत्रीय वन अधिकारी केपी सिंह द्वारा भेजी गई टीम ने काफी देर तक तेंदुए को तलाशने का प्रयास किया था लेकिन सफलता नहीं मिली थी।

खिड़की-दरवाजे बंद कराए

तेंदुआ दिखने की सूचना मिलते ही वन विभाग की टीम ने आनन-फानन में स्पोर्ट्स कॉलेज में जाकर वहां पर खिड़की-दरवाजे बंद कराए, जिससे वहां मौजूद प्लेयर्स तेंदुए के हमले से सेफ रहें। वहीं स्पोर्ट्स कॉलेज के आसपास स्थित मार्केट और आवासीय एरिया में भी लोगों को सावधानी बरतने को कहा गया।

शाम को फिर चला अभियान

रविवार शाम को फिर से क्षेत्रीय वन अधिकारी केपी सिंह के नेतृत्व में टीम ने स्पोर्ट्स कॉलेज के आसपास कांबिंग अभियान चलाया। इस दौरान टीम की ओर से पूरे क्षेत्र में व्यापक स्तर पर चेकिंग कराई गई लेकिन देर शाम तक तेंदुए की कोई जानकारी नहीं मिल सकी। क्षेत्रीय वन अधिकारी का कहना है कि स्पोर्ट्स कॉलेज के आसपास पूरा जंगल एरिया है। पूरी संभावना है कि तेंदुआ जंगल में चला गया है। फिलहाल उसकी तलाश की जा रही है, जिससे उसका रेस्क्यू किया जा सके।

पहले भी निकल चुका है तेंदुआ

दिसंबर 2021 में भी कल्याणपुर एरिया में तेंदुआ देखा गया था। तेंदुए के हमले में तीन लोग घायल हुए थे। वन विभाग की टीम ने उसे पकड़ने का भरसक प्रयास किया था। बावजूद उसे पकड़ा नहीं जा सका था। तेंदुए की लोकेशन कल्याणपुर के साथ साथ पहाड़पुर एरिया में भी मिली थी। उस दौरान भी माना गया था कि कुकरैल एरिया से ही तेंदुआ निकल कर आया था और वापस वहीं पर चला गया। अब एक बार फिर से तेंदुए की आहट से लोग दहशत में नजर आ रहे हैैं।

अपार्टमेंट्स के गेट बंद

स्पोर्ट्स कॉलेज के आसपास एलडीए के कई अपार्टमेंट्स भी हैैं। जिसमें मुख्य रूप से सृष्टि, स्मृति इत्यादि हैैं। सृष्टि अपार्टमेंट निवासी विवेक शर्मा ने बताया कि फिलहाल सभी अपार्टमेंट्स में वन विभाग के मैसेज को सर्कुलेट कर दिया गया है और एहतियात बरतने को कहा गया है। अपार्टमेंट्स गेट पर तैनात गार्ड्स को भी अलर्ट रहने को कहा गया है और उन्हें बताया गया है कि अगर तेंदुआ दिखे तो किस नंबर पर कॉल करनी है।