लखनऊ (ब्यूरो)। साढ़े चार माह बाद आखिरकार टीचर से चलती ऑटो में गैैंगरेप करने वाले दोनों आरोपियों को कोर्ट ने आजीवन कारावास की सजा सुनाई। 15 अक्टूबर 2022 की शाम विभूतिखंड एरिया में सनसनीखेज घटना ने पूरे प्रदेश को हिला कर रख दिया था। ऑटो चालक व उसके साथी ने ट्यूशन पढ़ाकर घर लौट रही युवती का ऑटो में किडनैप किया और फिर 7 किमी तक घूम घूम कर उसके साथ गैैंगरेप किया। दरिंदे उसे हुसडिय़ा चौराहे पर चलती ऑटो से फेंक कर फरार हो गए थे।

7 किमी तक नोचते रहे

विभूतिखंड फायर स्टेशन के सामने से 15 अक्टूबर 2022 की शाम ऑटो चालक ने 18 साल की टीचर को बैठाया था। उस गाड़ी में ऑटो ड्राइवर के अलावा एक और शख्स सवार था। उस वक्त शाम के 6.45 बजे थे। चारबाग रूट की तरफ जाने की बात कहकर उसे बैठाया गया। चंद मिनट बाद अंधेरा होने लगा, जिसका फायदा उठाकर ऑटो ड्राइवर ने हुसडिय़ा चौराहे से ऑटो गोमती नगर की तरफ न लेकर शहीद पथ पर चढ़ा दी। गलत रास्ते पर ले जाने पर युवती ने शोर मचाने का प्रयास किया तो पीछे बैठे आरोपी ने उसका मुंह दबा दिया और मोबाइल फोन छीन लिया। इस दौरान दोनों आरोपी उसे नोंचते रहे।

बिजी एरिया के बीच हुई किडनैपिंग

7 किमी की दूरी में वह ऑटो तीन थानों से होकर गुजरी। इस दौरान करीब 10 पुलिस चौकी व बूथ के अलावा पांच पिंक बूथ भी पड़े। मदद के लिए न तो पुलिस आई और न राह चलते लोग। किसी को अंदाजा भी नहीं था कि ऑटो में एक युवती को किडनैप कर ले जाया जा रहा है।

सुशांत गोल्फ सिटी लेकर गए आरोपी

दोनों आरोपी युवती को किडनैप कर रास्ते भर डराते धमकाते रहे और उसे सुशांत गोल्फ सिटी स्थित इकाना स्टेडियम के पीछे के रास्ते पर ले गए। जहां दोनों ने बारी-बारी उसके साथ रेप किया। विरोध करने पर कई बार उसे मारा-पीटा और भारी चीज से उसके सिर पर वार भी किया।

इन धाराओं में मिली सजा

- धारा 376 डी के अधीन आजीवन कारावास और एक लाख रुपये का अर्थदंड

- धारा 392 के अधीन दो वर्ष सश्रम कारावास व दो हजार रुपये का अर्थदंड

- धारा 342 के अधीन एक वर्ष सश्रम कारावास व एक हजार रुपये अर्थदंड

- धारा 323/34 के अधीन एक वर्ष सश्रम कारावास व एक हजार रुपये अर्थदंड

- धारा 504 के अधीन दो वर्ष सश्रम कारावास व एक हजार रुपये का अर्थदंड

- धारा 506 के अधीन दो वर्ष सश्रम कारावास व दो हजार रुपये का अर्थदंड

चौकी इंचार्ज सस्पेंड, तीन इंस्पेक्टर को नोटिस

16 अक्टूबर दोपहर करीब 3.15 बजे उसकी एफआईआर आखिरकार विभूतिखंड थाने में दर्ज की गई थी। हालांकि, इस दौरान सोशल मीडिया से लेकर महकमे में यह सनसनीखेज घटना चर्चा का विषय बन गई थी। लापरवाही और पुलिस का गैर जिम्मेदाराना चेहरा सबके सामने आ चुका था। एक्शन लाजिमी था। बड़े अफसरों ने सबसे पहले विभूतिखंड चौकी इंचार्ज को सस्पेंड कर हालात को संभालने का प्रयास किया, बात नहीं बनी तो तीन इंस्पेक्टर को नोटिस जारी कर दिया। ये तीन इंस्पेक्टर विभूतिखंड, गोमती नगर और सुशांत गोल्फ सिटी के थे, जिन्हें लापरवाही पर कारण बताओ नोटिस थमाया गया।

एक आरोपी हाफ एनकाउंटर में बाद पकड़ा गया

गैैंगरेप के एक आरोपी आकाश द्विवेदी को पुलिस ने घटना के दूसरे दिन गिरफ्तार कर लिया था। आकाश भी ऑटो ड्राइवर है। उसके दूसरे साथी इरफान को 19 अक्टूबर 2022 को पुलिस ने हाफ एनकाउंटर के दौरान गिरफ्तार किया था। दोनों के खिलाफ 30 दिन के भीतर कोर्ट में चार्जशीट दाखिल कर दी गई थी।