लखनऊ (ब्यूरो)। शहर में 40 किमी प्रति घंटे स्पीड का मानक है जबकि ज्यादातर रोड पर लोग दो गुना स्पीड से गाड़ी दौड़ा रहे हैं। लोहिया पथ पर खासतौर पर इसे देखा जा सकता है। लोहिया पथ पर जगह-जगह स्पीड मानक भी दर्शाये गए हैं, बावजूद इसके लोग 70 से 80 किमी प्रति घंटा की स्पीड में गाड़ी दौड़ा रहे हैं। हाल ही में ओवर स्पीड के चलते सबसे ज्यादा हादसे लोहिया पथ पर हुए है। जिसमें सौ से ज्यादा लोग घायल हुए हैैं।

हाईवे पर हो रहे अधिक हादसे
बंथरा, सरोजनी नगर, चिनहट, मडिय़ांव समेत सुशांत गोल्फ सिटी व गोसाईगंज एरिया में सबसे ज्यादा हाईवे पर रॉन्ग साइट चलते से एक्सीडेंट हो रहे हैं। रॉन्ग साइट चलते पर शहर में ट्रैफिक कंट्रोलर ट्रैफिक उल्लंघन में कार्रवाई करते है लेकिन हाईवे किनारे एरिया में ड्यूटी न होने से ऐसे लोगों पर अंकुश नहीं लग पा रहा है।

तीन माह में सर्वाधिक एक्सीडेंट
दिसंबर, जनवरी और मार्च माह में रोड एक्सीडेंट की संख्या सबसे ज्यादा है और उसमें मरने वालों का आंकड़ा भी अधिक है। दिसंबर व जनवरी में कोहरे के चलते हादसे होते है जबकि मार्च माह में नशे के चलते हादसों में मरने वालों की संख्या ज्यादा हैै।