लखनऊ (ब्यूरो)। लखनऊ यूनिवर्सिटी की टैगोर लाइब्रेरी में बनी साइबर लाइब्रेरी का वाई-फाई कई दिनों से काम नहीं कर रहा है। इस वजह से यहां आकर आनलाइन पढ़ाई करने वाले छात्र-छात्राएं परेशान हैं। उन्होंने ट्वीट के माध्यम से इसकी शिकायत वीसी प्रो। आलोक कुमार राय से की है। एलयू में 100 साल से ज्यादा पुरानी टैगोर लाइब्रेरी मौजूद है। यहां साइबर लाइब्रेरी भी बनी है, जिसमें वाई-फाई की सुविधा के साथ 540 कम्प्यूटर लगे हैं। स्टूडेंट्स का कहना है कि पिछले एक सप्ताह से वाई-फाई काम ही नहीं कर रहा। इंटरनेट नेटवर्क न होने की वजह से आनलाइन पठन सामग्री नहीं मिल पा रही है। इस मामले में यूनिवर्सिटी के डिप्टी लाइब्रेरियन डॉ। प्रवीश कुमार का कहना है कि इंटरनेट नेटवर्क वितरण वाला स्विच खराब हो गया था। वर्ष 2019 जनवरी में इसे लगाया गया था। संबंधित एजेंसी से बातचीत चल रही है। प्रयास किया जा रहा कि तीन से चार दिन में समस्या दूर हो जाए।

*******************************************

एकेटीयू में स्टार्टअप एक्स्पो 18 को

डॉ। एपीजे अब्दुल कलाम टेक्निकल यूनिवर्सिटी के इनोवेशन हब की ओर से 18 जून को स्टार्टअप संवाद यूपी स्टार्टअप चैलेंज एंड एक्सपो का आयोजन किया जा रहा है। जिसमें प्रदेश के विभिन्न संस्थानों के दो सौ से अधिक स्टार्टअप ने रजिस्ट्रेशन कराया है। इन स्टार्टअप का विशेष टीम मूल्यांकन कर रही है। मूल्यांकन के बाद यूपी स्टार्टअप चैलेंज एंड एक्स्पो में 50 स्टार्टअप को शामिल किया जाएगा। ये स्टार्टअप जूरी के सामने अपने आइडिया की प्रस्तुति देंगे। इनमें से जूरी 7 स्टार्टअप का चयन करेगी। अंतिम रूप से चयनित सात स्टार्टअप में से चार को सामाजिक प्रभाव, कृषि या ग्रामीण विकास, ऊर्जा से संबंधित और नई तकनीकी में 50-50 हजार के इनाम दिए जाएंगे। वहीं टॉप थ्री स्टार्टअप को क्रमश: एक लाख, 75 हजार और 50 हजार का पुरस्कार दिया जाएगा।