- विदेशी स्टूडेंट्स के पढ़ने आने से बढ़ गई लखनऊ यूनिवर्सिटी की इनकम

- पिछले सेशन में हुई थी तीन करोड़ की इनकम, इस बार छह करोड़ आय का अनुमान

LUCKNOW: लखनऊ यूनिवर्सिटी में कराई जा रही पढ़ाई आसपास के जिलों के स्टूडेंट्स को ही नहीं, विदेशी स्टूडेंट्स को भी खूब भा रही है। यही कारण है कि साल दर साल यहां पढ़ने के लिए आने वाले विदेशी स्टूडेंट्स की संख्या बढ़ती जा रही है। इसका सकारात्मक असर यूनिवर्सिटी की इनकम पर भी पड़ रहा है। सेशन 2020-21 में यूनिवर्सिटी को विदेशी स्टूडेंट्स से करीब 3 करोड़ रुपए की इनकम हुई है। इस साल विदेशी स्टूडेंट्स की संख्या बढ़ने से यूनिवर्सिटी को तकरीबन 5 से 6 करोड़ की आय होने का अनुमान है।

अब तक 135 आवेदन

कोरोना के दौर में लखनऊ यूनिवर्सिटी में विदेशी स्टूडेंट्स की संख्या में अप्रत्याशित इजाफा हुआ है। यूनिवर्सिटी में अब तक करीब 135 विदेशी स्टूडेंट्स एडमिशन के लिए आवेदन कर चुके हैं, जो पिछले वर्ष की तुलना में 60 फीसद अधिक हैं। गौरतलब है कि पिछले वर्ष करीब 80 विदेशी स्टूडेंट्स ने यहां विभिन्न कोर्सेज में एडमिशन लिया था। विदेशी स्टूडेंट्स से एलयू डॉलर में फीस लेता है।

बाक्स

विदेशी स्टूडेंट्स के लिए फीस

कोर्स फीस

एमबीए 2300 डॉलर प्रति सेमेस्टर

पीएचडी 2500 डॉलर सालाना

यूजी 1000 डॉलर

बीटेक 3495 डॉलर

बाक्स

लगातार बढ़ती जा रही संख्या

साल विदेशी स्टूडेंट्स

2017-18 09

2018-19 33

2019-20 80

2020-21 135

कोट

इंडियन काउंसिल फॉर कल्चरल रिलेशन्स के माध्यम से इस साल काफी विदेशी स्टूडेंट्स यूनिवर्सिटी आए हैं और कई आने वाले हैं। यहां दूसरे देशों से आने वाले स्टूडेंट्स का विशेष रूप से ध्यान रखा जाता है।

प्रो। आरिफ फरीद अय्यूबी, इंटरनेशनल स्टूडेंट एडवाइजर, एलयू